नालंदा: बिहार शरीफ के इमादपुर मोहल्ला में बोरिंग खराब होकर काम करना बंद कर दिया है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नगर निगम के कर्मियों को दी. निगम के अधिकारियों ने बताया कि बोरिंग फेल हो गया है. वहीं, इससे पूरे क्षेत्र में पानी के लिए हाहाकार मच गया है.
इमादपुर मोहल्ला के स्थानीय लोगों का कहना है कि पुराने बोरिंग के बगल में एक नई बोरिंग का निर्माण किया जा चुका है, जिसे अभी तक चालू नहीं किया गया. नगर आयुक्त से हम सभी अनुरोध करते हैं कि वो रमजान और भीषण गर्मी को देखते हुए जल्द से जल्द इस नये बोरिंग को चालू करवा दें. जिससे यहां पानी की परेशानियांं दूर हो सके. वहीं, कांग्रेस नेता फवाद अंसारी ने कहा कि बीते 3 दिनों से पानी नहीं आने की वजह से लोगों को यहां काफी परेशानी हो रही है. नई बोरिंग से पानी सप्लाई की जाए, तो जल्द इस परेशानी से निजात मिल सकता है.
बोरिंग से हजारों लोगों को मिलता है लाभ
बता दें कि इमादपुर मोहल्ला स्थित बोरिंग से लगभग 50 हजार लोगों तक पानी पहुंचता है. इसी बोरिंग से इमादपुर मोहल्ला सहित छज्जू मोहल्ला, बगीचा मोहल्ला, शाह कामाल शेखाना ,चमार टोली, नईसराय बगैरा में पानी की सप्लाई होती है. बोरिंग के खराब होने से इस पूरे क्षेत्र को लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.