नालंदा: बिहारशरीफ के गगन दीवान मोहल्ले में सोमवार की रात बारातियों से भरी बोलेरो डिवाइडर से टकराकर पलट गई. जिसके कारण इस इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
डिवाइडर से टकरायी बोलेरो
घटना के बारे में वहां मौजूद दुकानदार ने बताया कि बिहार शरीफ से गया की ओर जा रही बोलेरो गगन दीवान के पास डिवाइडर से टकरा गई. जिसके कारण गाड़ी पलट गई. गाड़ी पलटते ही आसपास के लोग दौड़े और गाड़ी को सीधा किया.
नशे में थे सभी लोग
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गाड़ी पर सवार सभी लोग नशे में धुत्त थे. जिसके कारण यह दुर्घटना हुई. इस दुर्घटना में कई बाराती आंशिक रूप से जख्मी हुए हैं. पूरे बिहार में भले ही शराबबंदी कानून लागू हो, लेकिन इसका असर नालंदा में नहीं दिख रहा है.