नालंदा: जिले के नूरसराय में पिछले 2 दिनों से लापता ऑर्केस्ट्रा पार्टी के टेम्पो ड्राइवर का शव बरामद हुआ है. जिस गांव में वह ऑर्केस्ट्रा लेकर गया था, उसी गांव के कुएं में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक सनातन सिंह नालंदा के ही छबीलापुर का रहने वाला था और पिछले 4 सालों से वह ड्राइवर का काम कर रहा था. परिजन ने हत्या कर शव को तेजाब से जलाने की आशंका जताई है.
'ड्राइवर को ढूंढने लगे सभी कलाकार'
मृतक सनातन सिंह के भाई सिद्धि सिंह ने बताया कि सनातन एक आर्केस्ट्रा पार्टी का टेंपो ड्राइवर है. बीते 28 तारीख को राजगीर से नूरसराय प्रखंड के ईसापुर गांव लड़के वालों की तरफ से ऑर्केस्ट्रा लेकर गया था. वहीं, उन्होंने इस प्रोग्राम में किसी भी प्रकार के विवाद नहीं होने की बात कही है. लेकिन जब सुबह प्रोग्राम खत्म हो जाने के बाद सभी कलाकार वापस आने के लिए ड्राइवर को ढूंढने लगे. लेकिन ड्राइवर सनातन सिंह का कहीं अता पता नहीं चला.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मृतक के भाई ने बताया कि प्रोग्राम में जो छूट का पैसा मिला था. जो करीब 20 से 25 हजार रूपए थे. वह पैसा सनातन सिंह के पास ही था. इसी पैसे को लेकर इसकी हत्या कर शव को तेजाब से जलाने की कोशिश की गई और शव गांव के ही कुएं में फेंक दिया. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. इस मामले में नूरसराय थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.