नालंदा: बिहार के नालंदा में दलित परिवार पर अत्याचार (Attack on Dalit Family in Nalanda) का मामला सामने आया है. दबंगों ने जमीन कब्जा करने के लिए दलित परिवार के घर में घुसकर मारपीट की. इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल (Bihar Sharif Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया है. मामला जिले के लहेरी थाना क्षेत्र के मोरारपुर मोहल्ले का है.
ये भी पढ़ें: दबंगों की दबंगई: शराब लाने से किया इंकार तो जानवर की तरह गले में रस्सी बांधकर गांव में घुमाया
घटना के संबंध में पीड़ित परिवार ने बताया कि जिस घर में वे लोग रह रहे हैं, यह उनकी जमीन पर बना है. उनलोगों ने इससे जुड़े सभी दस्तावेज भी प्रशासन को दिखाया है, फिर भी भू-माफिया जबरदस्ती दबंगई कर हम लोगों की संपत्ति को हड़पने की कोशिश कर रहे हैं.
पीड़ित पक्ष ने बताया कि रविवार सुबह आधा दर्जन की संख्या में दबंगों ने उनके घर पर धावा बोल दिया. वे लोग घर खाली करने को कहने लगे. इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हुई और दबंगों ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर घर पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी.
वहीं, घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस वहां पहुंची. हालांकि तबतक सभी लोग फरार हो गए. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. इस घटना का वीडियो पड़ोस के लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. हालांकि ईटीवी भारत वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ें: जहर छिड़ककर टमाटर की फसल को दबंगों ने किया बर्बाद, छाती पीट कर रो रहे किसान
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP