नालंदा: सरकार की तरफ से जारी नई कोरोना गाइडलाइन को लेकर नालंदा प्रशासन मुस्तैद दिखा. आज 4 बजते ही स्थानीय प्रशासन ने बिहारशरीफ स्थित सभी दुकानों को बंद करवाया. अधिकारियों ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन पालन करने की अपील की.
शाम 4 बजे के बाद नहीं खुलेंगे दुकान
दरअसल, 4 बजे के बाद बाजार बंद का लिखित आदेश दिया गया है. इस क्रम में प्रशासन ने बिहार शरीफ स्थित रामचंद्रपुर, रांची रोड, आलमगंज, पुलपर, गढ़पर अंबेर, नइसराय, भैंसासुर, एतवारी बाजार, सोहसराय सहित शहर की सभी दुकानों को बंद करवाया.
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने बढ़ाई सख्ती, बिहार में आज से 4 बजे ही दुकानें बंद, 6 बजे से नाइट कर्फ्यू
पुलिस की अपील
वहीं, लहेरी थाना, बिहार थाना, सोहसराय थाना की पुलिस ने सभी दुकानदारों से समय से दुकानें बंद करने की अपील की.