ETV Bharat / state

नालंदा: विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटा प्रशासन, आयुक्त ने दिए निर्देश

नालंदा में प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने बताया कि चुनाव को लेकर पहले की तैयारियां जो होती है, उसे पूरा करने का स्पष्ट निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है.

nalanda
चुनाव की तैयारी में जुट प्रशासन
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 4:24 PM IST

नालंदा: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोरों पर है. इस कड़ी में नालंदा में चुनाव को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त ने समाहरणालय स्थित हरदेव भवन में एक समीक्षा बैठक की गई. बैठक में जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने सभी आवश्यक तैयारियों को पूरा करने का स्पष्ट निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग जब भी तिथि की घोषणा करें, इससे पहले प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी रहे. जिसको लेकर व्यवस्था की जा रही है.

चुनाव से पहले मतदान केंद्रों का निरीक्षण
प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने बताया कि चुनाव को लेकर पहले की तैयारियां जो होती है, उसे पूरा करने का स्पष्ट निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा मतदान केंद्रों की क्या जरुरत और ईवीएम की आवश्यकता को लेकर इसका आंकलन करने को कहा गया.

nalanda
चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन

चुनाव निष्पक्ष माहौल में होगा
वहीं चुनाव के दौरान वाहन और कर्मियों की कितनी संख्या में जरूरत होगी, उसका भी आंकलन करने को कहा गया है. इस दिशा में कार्य तेजी से किए जा रहे हैं. ताकि समय कार्य को पूरा किया जा सके. उन्होंने कहा कि ईवीएम का एफएलसी भी किया जा रहा है. राजनीतिक दलों के समक्ष एफएलसी का प्रकटीकरण भी किया गया है. ताकि चुनाव को निष्पक्ष वातावरण में संपन्न किया जा सके.

nalanda
आयुक्त संजय अग्रवाल

नालंदा: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोरों पर है. इस कड़ी में नालंदा में चुनाव को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त ने समाहरणालय स्थित हरदेव भवन में एक समीक्षा बैठक की गई. बैठक में जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने सभी आवश्यक तैयारियों को पूरा करने का स्पष्ट निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग जब भी तिथि की घोषणा करें, इससे पहले प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी रहे. जिसको लेकर व्यवस्था की जा रही है.

चुनाव से पहले मतदान केंद्रों का निरीक्षण
प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने बताया कि चुनाव को लेकर पहले की तैयारियां जो होती है, उसे पूरा करने का स्पष्ट निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा मतदान केंद्रों की क्या जरुरत और ईवीएम की आवश्यकता को लेकर इसका आंकलन करने को कहा गया.

nalanda
चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन

चुनाव निष्पक्ष माहौल में होगा
वहीं चुनाव के दौरान वाहन और कर्मियों की कितनी संख्या में जरूरत होगी, उसका भी आंकलन करने को कहा गया है. इस दिशा में कार्य तेजी से किए जा रहे हैं. ताकि समय कार्य को पूरा किया जा सके. उन्होंने कहा कि ईवीएम का एफएलसी भी किया जा रहा है. राजनीतिक दलों के समक्ष एफएलसी का प्रकटीकरण भी किया गया है. ताकि चुनाव को निष्पक्ष वातावरण में संपन्न किया जा सके.

nalanda
आयुक्त संजय अग्रवाल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.