ETV Bharat / state

नालंदा: टीकाकरण को लेकर प्रशासन अलर्ट, जारी किए निर्देश

जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों का टीकाकरण शुरू कर दिया गया है. बता दें कि जिले में मोबाइल वैन के माध्यम से 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को ऑन द स्पॉट टीका लगाया जा रहा है.

प्रशासन अलर्ट
प्रशासन अलर्ट
author img

By

Published : May 27, 2021, 6:12 PM IST

नालंदा: कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों का टीकाकरण का कार्य अनवरत जारी है. जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने आज वर्चुअल बैठक के माध्यम से टीकाकरण कार्य के प्रगति की समीक्षा की. टीकाकरण को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए जिला में 20 मोबाइल टीकाकरण दल को कार्यरत किया गया है. यह अलग-अलग प्रखंडों और पंचायतों में जाकर 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों का ऑन द स्पॉट टीका लगाने का काम कर रही है.

इसे भी पढ़ें: गोपालगंज: टीका एक्सप्रेस को CS ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

पदाधिकारियों का टीकाकरण करने का निर्देश
जिलाधिकारी ने सामान्य टीकाकरण जारी रखते हुए आपदा प्रबंधन कार्य से जुड़े सभी विभागों के पदाधिकारियों को शत प्रतिशत कर्मियों का टीकाकरण प्राथमिकता से सुनिश्चित कराने को कहा. साथ ही आपदा प्रबंधन के कार्य में संलग्न संवेदक, उनके कर्मियों और श्रमिकों का टीकाकरण भी प्राथमिकता से सुनिश्चित कराने का निर्देश सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को दिया गया.

ये भी पढ़ें: बांका में पेट्रोल पंपों पर टीकाकरण अभियान की शुरूआत, सभी को लगाया जा रहा टीका

टीकाकरण करने का निर्देश
बता दें कि सभी स्तर के जनप्रतिनिधिगण का भी टीकाकरण प्राथमिकता से सुनिश्चित कराने को कहा गया. पीडीएस खाद्यान्न वितरित करने वाले सभी डीलर का भी टीकाकरण प्राथमिकता से सुनिश्चित कराने का निर्देश जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिया गया. नगर आयुक्त और अन्य सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों को भी अधीनस्थ सभी कर्मियों, सफाई कर्मियों और जनप्रतिनिधिगण का टीकाकरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया.

कई लोग रहे उपस्थित
डीपीएम जीविका को सभी जीविका दीदियों का टीकाकरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारियों को प्रत्येक संवर्ग के लोगों के टीकाकरण कार्य की प्रतिदिन मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में नगर आयुक्त, सिविल सर्जन, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और विभिन्न कार्यकारी विभागों के कार्यपालक अभियंता समेत अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे.

नालंदा: कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों का टीकाकरण का कार्य अनवरत जारी है. जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने आज वर्चुअल बैठक के माध्यम से टीकाकरण कार्य के प्रगति की समीक्षा की. टीकाकरण को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए जिला में 20 मोबाइल टीकाकरण दल को कार्यरत किया गया है. यह अलग-अलग प्रखंडों और पंचायतों में जाकर 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों का ऑन द स्पॉट टीका लगाने का काम कर रही है.

इसे भी पढ़ें: गोपालगंज: टीका एक्सप्रेस को CS ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

पदाधिकारियों का टीकाकरण करने का निर्देश
जिलाधिकारी ने सामान्य टीकाकरण जारी रखते हुए आपदा प्रबंधन कार्य से जुड़े सभी विभागों के पदाधिकारियों को शत प्रतिशत कर्मियों का टीकाकरण प्राथमिकता से सुनिश्चित कराने को कहा. साथ ही आपदा प्रबंधन के कार्य में संलग्न संवेदक, उनके कर्मियों और श्रमिकों का टीकाकरण भी प्राथमिकता से सुनिश्चित कराने का निर्देश सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को दिया गया.

ये भी पढ़ें: बांका में पेट्रोल पंपों पर टीकाकरण अभियान की शुरूआत, सभी को लगाया जा रहा टीका

टीकाकरण करने का निर्देश
बता दें कि सभी स्तर के जनप्रतिनिधिगण का भी टीकाकरण प्राथमिकता से सुनिश्चित कराने को कहा गया. पीडीएस खाद्यान्न वितरित करने वाले सभी डीलर का भी टीकाकरण प्राथमिकता से सुनिश्चित कराने का निर्देश जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिया गया. नगर आयुक्त और अन्य सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों को भी अधीनस्थ सभी कर्मियों, सफाई कर्मियों और जनप्रतिनिधिगण का टीकाकरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया.

कई लोग रहे उपस्थित
डीपीएम जीविका को सभी जीविका दीदियों का टीकाकरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारियों को प्रत्येक संवर्ग के लोगों के टीकाकरण कार्य की प्रतिदिन मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में नगर आयुक्त, सिविल सर्जन, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और विभिन्न कार्यकारी विभागों के कार्यपालक अभियंता समेत अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.