ETV Bharat / state

सीएम नीतीश पर हमलाः आरोपी युवक के परिजनों ने जताया दुख, कहा- मानसिक स्थिति ठीक नहीं

author img

By

Published : Mar 28, 2022, 12:41 PM IST

सीएम नीतीश कुमार पर हमला (Attacked On CM In Bakhtiyarpur) करने वाले युवक के परिजनों ने इस घटना पर दुख जताया है, साथ ही बताया कि उसकी मानसिक स्थिति सही नहीं है. फिलहाल युवक अभी पुलिस की गिरफ्त में है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

आरोपी युवक के परिजन
आरोपी युवक के परिजन

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) पर बख्तियारपुर में हुए हमले से हर कोई हैरान और दुखी है. हमले का आरोपी युवक पुलिस की हिरासत में है. वहीं, युवक के परिजनों (Accused Relatives Grief On Attacked CM Nitish Kumar ) ने इस घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए उसे मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया. हालांकि सीएम ने अधिकारियों को बख्तियारपुर के इस सिरफिरे युवक पर कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया है.

ये भ पढ़ें - भारी सुरक्षा के बावजूद नीतीश कुमार पर हमला, जानिए कौन है हमलावर?

युवक की हुई है दो शादीः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हुए हमले के बाद उनकी सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. तो वहीं, दूसरी ओर घटना को अंजाम देने वाले युवक के परिवार ने घटना की निंदा करते हुए दुःख जताया और कहा कि युवक मानसिक रूप में ग्रसित है. उसका इलाज चलता था, लेकिन अब वो घर पर नहीं रहता है. उसकी दो शादी हुई है, 3 बच्चे भी हैं. युवक के परिजनों का कहना है कि वो मानसिक रूप से परेशान है, इधर उधर घूमता रहता है.

'हमारे देवर हैं, हमसब लोग परेशान हैं उनसे. उनकी इस व्यवहार की वजह से उनके ससुराल वालों ने उन्हें पीटा भी था और फांसी देने की कोशिश भी की थी, लेकिन वो बच गए. इलाज कराया गया था, तब से ऐसे ही हो गए हैं. बड़े भाई की दुकान पर पैसा मांगने आते हैं. कोई काम नहीं करते हैं, हमलोगों को बहुत दुख है, मुख्यमंत्री जी पर ऐसे हमला किया'- आरोपी की भाभी

ये भी पढ़ेंः एक क्लिक में जानें कब-कब हुए हैं सीएम नीतीश पर हमले

युवक की पत्नी नहीं रहती साथः वहीं, आरोपी के चाचा ने बताया कि अंतरजातीय विवाह हुआ था. उसकी पत्नी छोड़कर चली गई. उसी समय से इसका दिमाग बिगड़ने लगा. मानसिक रूप से वो परेशान है, हमलोग भी इससे बहुत परेशान हैं. घर में भी मार पीट करता है. कोई काम धंधा नहीं करता, हमलोग ये सुनकर बहुत अचंभित हुए कि ये क्या कर दिया, अब हमलोग क्या करें ऐसा काम किया जो, बहुत दुख की बात है. युवक के बड़े भाई ने भी बताया कि वो मानसिक रूप से विक्षिप्त और ऐसी ही हरकत करता रहता है.

बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर रविवार को पटना के बख्तियारपुर में हमला हुआ था. एक कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने अचानक उनको पीछे से आकर मुक्का मार दिया. इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में सुरक्षाकर्मियों ने युवक को कब्जे में ले लिया. उसके बाद उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस उससे पूछताछ कर उसके ऐसी घटना करने के पीछे का मकसद और पहचान करने में जुट गई. जिसके बाद पता चला कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है. घटना से उसके परिवार वाले भी दुखी हैं. आरोपी अभी भी पुलिस की हिरासत में है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) पर बख्तियारपुर में हुए हमले से हर कोई हैरान और दुखी है. हमले का आरोपी युवक पुलिस की हिरासत में है. वहीं, युवक के परिजनों (Accused Relatives Grief On Attacked CM Nitish Kumar ) ने इस घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए उसे मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया. हालांकि सीएम ने अधिकारियों को बख्तियारपुर के इस सिरफिरे युवक पर कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया है.

ये भ पढ़ें - भारी सुरक्षा के बावजूद नीतीश कुमार पर हमला, जानिए कौन है हमलावर?

युवक की हुई है दो शादीः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हुए हमले के बाद उनकी सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. तो वहीं, दूसरी ओर घटना को अंजाम देने वाले युवक के परिवार ने घटना की निंदा करते हुए दुःख जताया और कहा कि युवक मानसिक रूप में ग्रसित है. उसका इलाज चलता था, लेकिन अब वो घर पर नहीं रहता है. उसकी दो शादी हुई है, 3 बच्चे भी हैं. युवक के परिजनों का कहना है कि वो मानसिक रूप से परेशान है, इधर उधर घूमता रहता है.

'हमारे देवर हैं, हमसब लोग परेशान हैं उनसे. उनकी इस व्यवहार की वजह से उनके ससुराल वालों ने उन्हें पीटा भी था और फांसी देने की कोशिश भी की थी, लेकिन वो बच गए. इलाज कराया गया था, तब से ऐसे ही हो गए हैं. बड़े भाई की दुकान पर पैसा मांगने आते हैं. कोई काम नहीं करते हैं, हमलोगों को बहुत दुख है, मुख्यमंत्री जी पर ऐसे हमला किया'- आरोपी की भाभी

ये भी पढ़ेंः एक क्लिक में जानें कब-कब हुए हैं सीएम नीतीश पर हमले

युवक की पत्नी नहीं रहती साथः वहीं, आरोपी के चाचा ने बताया कि अंतरजातीय विवाह हुआ था. उसकी पत्नी छोड़कर चली गई. उसी समय से इसका दिमाग बिगड़ने लगा. मानसिक रूप से वो परेशान है, हमलोग भी इससे बहुत परेशान हैं. घर में भी मार पीट करता है. कोई काम धंधा नहीं करता, हमलोग ये सुनकर बहुत अचंभित हुए कि ये क्या कर दिया, अब हमलोग क्या करें ऐसा काम किया जो, बहुत दुख की बात है. युवक के बड़े भाई ने भी बताया कि वो मानसिक रूप से विक्षिप्त और ऐसी ही हरकत करता रहता है.

बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर रविवार को पटना के बख्तियारपुर में हमला हुआ था. एक कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने अचानक उनको पीछे से आकर मुक्का मार दिया. इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में सुरक्षाकर्मियों ने युवक को कब्जे में ले लिया. उसके बाद उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस उससे पूछताछ कर उसके ऐसी घटना करने के पीछे का मकसद और पहचान करने में जुट गई. जिसके बाद पता चला कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है. घटना से उसके परिवार वाले भी दुखी हैं. आरोपी अभी भी पुलिस की हिरासत में है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.