नालंदा: जिले में भले ही लोकसभा चुनाव संपन्न हो गया हो लेकिन राजनीतिक रंजिश की घटनाओं पर अब भी लगाम नहीं लगा है. बिहार थाना क्षेत्र के कटरापर इलाके में राजद नेता और प्रधान महासचिव चिंटू यादव के ऊपर जानलेवा हमला हुआ है. हमलावरों ने उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया.
क्या है मामला?
घटना के संबंध में राजद के प्रधान महासचिव चिंटू यादव ने बताया कि वह रोजाना की तरह अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. इस बीच जब वह अपने घर के पास मोटरसाइकिल लगा रहे थे. तभी दर्जनों की संख्या में हमलावरों ने उनके ऊपर हमला कर दिया. चिंटू यादव ने जब इसका विरोध किया तो हमलावरों ने उनके ऊपर धारदार हथियार से हमला किया. जिसमें चिंटू यादव बुरी तरह से जख्मी हो गए.
शोर सुन इकट्ठा हुए लोग
चिंटू यादव की पत्नी ने जब शोर मचाया तो आस-पास के लोग इकट्ठा हुए. मौका पाकर हमलावर वहां से भाग गए. राजद नेता चिंटू यादव ने बताया कि हमलावरों में बीजेपी नेता अमरकांत भारती भी शामिल थे. उन्हीं के इशारे पर यह हमला किया गया है. इस घटना के पीछे चुनावी रंजिश की बात सामने आ रही है, क्योंकि चिंटू यादव राजद पार्टी में है. बीजेपी लगातार उनपर पाला बदलने का आरोप लगा रही है.
फिलहाल इस मामले में बिहार शरीफ कोर्ट में बीजेपी नेताओं के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया है. अभी यूपी में बीजेपी नेता की हत्या को कुछ ही घंटे बीते थे कि नालंदा में राजद नेता के ऊपर जानलेवा हमला किया गया. जिससे राजनीतिक गलियारा एक बार फिर से सुर्खियों में है.