नालंदा: हिलसा अनुमंडल के कराय परसुराय थाना क्षेत्र के हिलसा-फतुहां मुख्य मार्ग के दियांवा छिलका के बीच स्थित हिलसा के तरफ से आ रही ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे जा पलटी. जिसमें सवार दो युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए. ऑटो जहां पलटी, वहां पास में बड़े गड्ढे हैं. अगर ऑटो गड्ढे में गिर जाता, तो कई लोगों की जान भी जा सकती थी.
ऑटो चालक फरार
मिली जानकारी के अनुसार ऑटो हिलसा से फतुहा की ओर जा रही थी. इसी दौरान अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें ऑटो में सवार हिलसा थाना क्षेत्र के शिवराज प्रसाद और दनियावां थाना निवासी राजेश प्रसाद जख्मी हो गए. वहीं ऑटो चालक वाहन छोड़कर मौके पर से फरार हो गया.
दोनों का चल रहा इलाज
गस्ती कर रहे पुलिसकर्मियों ने दोनों घायलों को कराय परसुराय प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. लेकिन डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए दोनों को हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भेज दिया है. जहां दोनों का इलाज चल रहा है.