नालंदा: बिहार के नालंदा में बेखौफ बदमाशों ने बीच सड़क पर सीएसपी संचालक के साथ लूट की वारदात (loot with CSP operator in Nalanda) को अंजाम दिया. CSP संचालक से कार सवार अपराधियों ने दो लाख रुपये लूट लिए. दिनदहाड़े लूट की ये वारदात जिले के चंडी थाना क्षेत्र चंडी-हरनौत मार्ग NH 431 के मुबारकपुर गांव के निकट की. घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Nalanda Crime News: निमोछिया गिरोह के 4 शातिर सदस्य गिरफ्तार, दिन में पढ़ाई और रात को लूट की घटना को देते थे अंजाम
दो लाख की लूट : जिले के मुबारकपुर गांव सीएसपी संचालक से दो लाख रुपये की लूट की वारदात से सनसनी फैल गई. बताया जाता है कि कार पर सवार बदमाशों ने पहले सीएसपी संचालक के बाइक में ठोकर मारकर जख्मी कर दिया. उसके बाद बैग में रखा करीब दो लाख रुपया लूट लिया. वहीं भागने के क्रम में अपराधियों ने सीएसपी संचालक की जख्मी पत्नी के कान से सोने की बाली भी छीन लिया. जिससे महिला का कान फट गया. वहीं ठोकर से सीएसपी संचालक का पैर टूट गया है.
कार सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम: सीएसपी संचालक नूरसराय थाना क्षेत्र के जय प्रकाशपुर भेड़िया गांव निवासी कौशल किशोर व पत्नी प्रीतम सिंह है बाइक से गंजपर जा रहे थे तभी कार सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. आनन-फानन में घायल घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.घायल सीएसपी संचालक ने बताया कि वह थाना क्षेत्र के गंजपर शेखपुरा बजीर सिंह के मकान में सीएसपी चलाता है.
"अपने घर से पत्नी के साथ गंजपर जा रहे थे. जैसे ही मुबारकपुर गांव के सामने पहुंचे तो पीछे से चार पहिया वाहन से पिछे से हमारे बाइक में ठोकर मार दी मैं और मेरी पत्नी दूर फेंका कर गिरे. थोड़ी देर बाद हम अपनी पत्नी को उठाने गए तो देखा कि हमारा बैग गायब है. वहीं पत्नी का कान फटा था और कानबाली गायब थी. मोबाइल से शेखपुरा अपने रिश्तेदार को फोन किया. उसके बाद पत्नी को एक टेम्पो से तुलसीगढ़ निजी क्लीनिक में भर्ती कराया है."- कौशल किशोर, घायल सीएसपी संचालक