नालंदा: एक बार फिर से कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. कोरोना की वजह से जिले के दो व्यक्तियों की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया है. बिहार शरीफ के रामचंद्रपुर और मथुरिया मोहल्ला बैंगनीखंड के रहने वाले दोनों व्यक्ति की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतकों में कोरोना के लक्षण पाए गए थे और इलाज के लिए पटना में भर्ती कराया गया था.
कोरोना वायरस ने ली जान
बताया जा रहा है कि बिहारशरीफ के रामचंद्रपुर के रहने वाले 65 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई. मृतक की तबीयत खराब होने के बाद नालंदा के पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जहां कोरोना जांच में वह पॉजिटिव पाया गया था और हालत नाजुक होने के बाद उन्हें शुक्रवार को पटना रेफर कर दिया गया था, लेकिन पटना में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
इलाज के दौरान हुई मौत
वहीं, बिहार शरीफ के मथुरिया मोहल्ला बैगनी खंड के रहने वाले 40 वर्षीय व्यक्ति की भी पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जाता है कि बीते 15 दिन पहले उनकी तबीयत खराब हुई थी, जिसके बाद इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां उनमें कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद इलाज के लिए पहले पारस अस्पताल मे भर्ती कराया गया. जहां से उन्हें पटना के एम्स में भर्ती कराया गया और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.