नालंदा: जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के हेगनपुरा गांव के पास पटना-बिहारशरीफ मार्ग पर 2 पिकअप वैन और 1 बाइक की आपस में टक्कर हो गई. जिसके बाद पिकअप पलट गई. घटना में करीब 10 लोग जख्मी हो गए. ऐसे में स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
2 वाहनों के साथ 1 बाइक भी आई चपेट में
जानकारी के मुताबिक एक पिकअप वैन पर किसान सब्जी लेकर नूरसराय से बिहारशरीफ बाजार समिति की ओर जा रहा था. तभी उल्टी दिशा से आ रही दूसरी पीकअप वैन ने उसे टक्कर मार दी. इसके बाद इसकी चपेट में एक बाइक भी आ गई. बताया जा रहा है कि बाइक पर बैठे 2 लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है. घटना के बाद दोनों पिकअप वैन के चालक मौके से जान बचाकर भाग निकले. फिलहाल पुलिस ने तीनों वाहनों को जप्त कर थाने ले आई है.
बांका में बाइक और ऑटो की हुई टक्कर
बांका के ढाकामोर के पास बाइक और ऑटो की टक्कर में 3 लोग जख्मी हो गए. तीनों बाइक से बाराहाट से मोहनपुर जा रहे थे. तभी अनियंत्रित ऑटो ने उन्हें सीधी टक्कर मार दी. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को बांका सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा हैं. वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर मारने के बाद ऑटो चालक मौके से तुरंत फरार हो गया.