नालंदा: जिला पुलिस ने होली पर उत्पात मचाने के आरोप में 11 को गिरफ्तार किया है. इस गिरफ्तारी में एक जमादार का पुत्र भी शामिल है. पुलिसिया कार्रवाई में गिरफ्तार आरोपियों के पास से 7 जिंदा कारतूस भी बरामद किये हैं.
बिहार थाना क्षेत्र के गढ़पर मोहल्ले में वर्चस्व को लेकर 3 राउंड फायरिंग की गई. इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कार्रवाई की. पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों से 11 लोगों की धर पकड़ करते हुए कार्रवाई की है. वहीं, सभी पकड़े गए आरोपी नशे की हालत में पकड़े गए हैं.
इस गिरफ्तारी में सहरसा में पदस्तापित जमादार का पुत्र भी शामिल है. मामले में आवश्यक कार्रवाई जारी है. वहीं, पुलिस ने सभी को नशा न करने की शपथ दिलवाई. पुलिस थाने में गिरफ्तार किए लोगों के परिजन चक्कर लगा रहे हैं. इन सब पर धारा 144 के तहत मुकदमा दर्ज किया जा सकता है.