मुजफ्फरपुर: जिले के समस्तीपुर डाउन रेल लाइन में आमगोला के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई. मृत युवती की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और रेल की जीआरपी पुलिस को दे दी गई है. पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुट गई है.
आत्महत्या की आशंका
बता दें कि अभी तक की जानकारी और प्रथम दृष्टया के अनुसार घटना आत्महत्या की बताई जा रही है. ट्रेन की चपेट में आने से युवती का शरीर क्षत-विक्षत हो गया है. पुलिस कारणों के साथ ही पहचान में करने में जुटी हुई है. जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों ने अनुसार मृत युवती मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जा रही है. मौके से उसका सामान बरामद किया गया है. पुलिस स्थानीय लोगों के सहयोग से मामले की जांच कर रही है. वहीं, जीआरपी पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है. पुलिस का कहना है युवती की मौत ट्रेन से कटकर हुई है. उन्होंने कहा कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.