मुजफ्फरपुर: जिले के मोतीपुर थानाक्षेत्र के माधोपुर गांव में देर रात एक युवक की घर से बुलाकर हत्या कर दी गयी. शव से करीब एक किलोमीटर दूर एक खेत से बरामद किया गया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया है.
ये भी पढ़ें- Muzaffarpur Crime : जमीन विवाद में चाकूबाजी, 1 की मौत, दो जख्मी
युवक की हत्या
घटना से आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान दिनेश सहनी के पुत्र संजय कुमार के रूप में हुई है. घटना को लेकर मृतक की मां ने चार नामजद लोगों के खिलाफ मोतीपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
एसपी पश्चिमी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि इस हत्या का कारण पुराना विवाद बाताया जा रहा है. जिसमें गांव में एक किशोरी से छेड़खानी को लेकर मृतक का कुछ युवकों से झगड़ा हुआ था.
जांच में जुटी पुलिस
घटना के एक दिन पहले संजय को गांव के ही कुछ युवक भोज खिलाने के लिए बुलाकर ले गये थे. अगली सुबह एक खेत से युवक का शव बरामद हुआ.
मृतक के शरीर पर गंभीर जख्म के निशान भी पाये गए हैं. फिलहाल पुलिस एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.