मुजफ्फरपुर: महिलाओं को सुरक्षा देने में नीतीश सरकार पूरी तरह विफल रही है. अपराधियों के मन में कानून का कोई डर नहीं है. इसी का परिणाम है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध की वीभत्स से वीभत्स घटनाएं घटती ही जा रही हैं. जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली 1 घटना सामने आई है. कुछ मनचलों के द्वारा घर मे अकेली एक महिला के छह महीने बच्चे को हथियार के बल पर बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है.
क्या है पूरा मामला
इस मामले को लेकर सोमवार को पीड़िता के बयान पर करजा थाने में 5 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. जानकारी के मुताबिक करजा थाना इलाके के एक गांव की महिला अपने घर में अकेली रहती है. उसका पति मजदूरी के लिए बाहर रहता था. आरोप है कि बीते 12 अगस्त को पास के ही 5 युवक रात में घर में घुस कर महिला के छोटे बच्चे को पिस्टल की नोक पर अपने कब्जे में ले लिया और बारी-बारी से सभी ने महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. आरोपियों ने उसका वीडियो भी बना लिया. वीडियो दिखाकर आरोपियों ने उसे डरा दिया कि किसी को बताया तो वायरल कर देंगे. इसके बाद वीडियो वायरल भी कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस
पीड़िता के बयान पर करजा थाने में वारदात की प्राथमिकि दर्ज कर ली गयी है. फिलहाल पीड़िता को महिला थाना पुलिस की देखरेख में मेडिकल टेस्ट के लिए भेज दिया गया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
'बिहार में बदहाल कानून व्यवस्था'
बता दें कि बिहार सरकार भले ही बार-बार बेहतर कानून व्यवस्था का दावा कर रही हो. लेकिन राज्य के अलग-अलग इलाकों से दुष्कर्म खबरें लगातार सुर्खियों में हैं. एक ओर विपक्ष 'बदहाल कानून व्यवस्था' के नाम पर सरकार को घेर रहा है. तो वहीं, पुलिस के मुखिया राज्य में अपराधिक घटनाओं के कम होने का दावा कर रहे हैं.