मुजफ्फरपुर: बिहार में 10वीं की परीक्षा चल रही है. इस परीक्षा में बड़ी संख्या में छात्र शामिल हो रहे हैं. इन सब के बीच मुजफ्फरपुर के एमडीडीएम कॉलेज सेंटर पर मैट्रिक की परीक्षा देने आई एक महिला अचानक प्रसव पीड़ा से कराहने लगी. उसकी हालत को देखते हुए उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया. जानकारी के अनुसार, उस बच्चे का नाम 'इम्तिहान' रखा है.
ये भी पढ़ें- हत्या का आरोपी समेत 4 लोग गिरफ्तार, 6 साल से थी तलाश
दूसरी पाली का है मामला
जानकारी के अनुसार, उक्त महिला दूसरी पाली में परीक्षा देने आई थी. एमडीडीएम कॉलेज परीक्षा केंद्र की केंद्राधीक्षक डॉ मीरा मधुमिता के अनुसार, 'इस कॉलेज में मैट्रिक का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. शुक्रवार को दूसरी पाली की परीक्षा में शामिल शांति देवी एक घंटे परीक्षा लिखने के बाद अचानक प्रसव पीड़ा से छटपटाने लगी. इसकी खबर तुरंत ही उनको मिली. इसके बाद शांति को अलग एक कमरे में बुलाकर लिटा दिया गया'.
ये भी पढ़ें- अनाज की कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं होगी: लेसी सिंह
जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी गई सूचना
केंद्राधीक्षक डॉ मीरा मधुमिता ने बताया कि मामले की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी को दी गई. डीइओ के निर्देश के बाद शांति को एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा गया. जहां उसने देर शाम एक बेटे को जन्म दिया. उन्होंने बताया कि जच्चा और बच्चा, दोनों स्वस्थ हैं.
ये भी पढ़ें- हत्या का आरोपी समेत 4 लोग गिरफ्तार, 6 साल से थी तलाश
बच्चे का नाम रखा 'इम्तिहान'
शांति के पति बिरजु सहनी ने बताया कि वह प्रसव पीड़ा के पहले वस्तुनिष्ठ प्रश्न हल कर चुकी थी.उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी के परीक्षा देने के दौरान भगवान ने उन्हें बेटा दिया है. इसी कारण से इसका नाम 'इम्तिहान' रखा है.