मुजफ्फरपुरः 'बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है, रेशम की डोरी से सारा संसार बांधा है'. राखी के इस मशहूर गाने की पंक्ति को गुननाते हुए बहनें अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधती हैं. लेकिन कई बहनें ऐसी भी हैं, जो सुसराल जाने के बाद या भाई के नौकरी पर दूर रहने के कारण उनकी कलाईयों पर खुद राखी नहीं बांध पाती बल्कि राखी भेजकर ही अपना प्यार बांटती हैं. ऐसी ही बहनों के लिए डाक विभाग का अनोखा पहल शुरू किया है.
डाक विभाग की अनोखी पहल
दरअसल, मुजफ्परपुर डाक विभाग ने राखी भेजने के लिए वाटर प्रूफ लिफाफा निकाला है. जिससे बहनें सुरक्षित तरीके से राखी अपने भाईयों को भेज सकेंगी. इस वाटर प्रूफ लिफाफे की कीमत 10 रुपये रखी गई है. महिलाएं काफी उत्साहित हो कर ये लिफाफा खरीद रही हैं. साथ ही मार्केट में भी राखी खरीदने के लिए बहनों का हुजूम है. जो भाईयों के लिए नए-नए डिजाइन की राखी खरीद रहीं हैं.
खुश हैं राखी भेजने वाली बहनें
भाईयों राखी भेज रही बहनों ने बताया कि डाक विभाग की ये बहुत अच्छी पहल है. पहले राखी भेजने में काफी परेशानी होती थी. कई बार लिफाफा फटने के कारण राखी सुरक्षित नहीं पहुंच पाती थी. लेकिन इस बार वाटर प्रूफ लिफाफे के कारण राखी सुरक्षित तरीके से भाई के पास पहुंच सकेगी. कुछ महिलाओं ने कहा कि राखी हम भाई-बहनों का पावन त्योहार है. हम लोग हर्ष और उत्साह के साथ इस पर्व को मानते है. साथ ही भाई हमारी सुरक्षा का भी वादा करते हैं. डाक विभाग की इस पहल से महिलाओं ने खुशी का इजहार किया.
15 अगस्त को होगा रक्षाबंधन का त्योहार
मालूम हो कि रक्षाबंधन का त्योहार इस साल 15 अगस्त के दिन ही मनाया जाएगा. इस बार यह त्योहार स्वतंत्रता दिवस के साथ ही मनाया जाएगा. यानि देश और बहन दोनों की रक्षा की कसम एक साथ खाई जाएगी. इस दिन बहनें अपने भाई को सुबह 05:49 से शाम के 6:01 बजे तक राखी बांध सकती हैं.
क्या है रक्षा बंधन का त्योहार
यह त्योहार भाई और बहन के प्रेम के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. रक्षा बंधन का शाब्दिक अर्थ है 'सुरक्षा का बंधन'. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई अपनी बहन को जीवन में आने वाली हर परेशानी से बचाने का वादा करता है. बहनें राखी बांधने से पहले आप एक थाली सजाती है, जिसमें कुमकुम, रोली, राखी और दीपक रखी जाती है. इसके बाद बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर उसके हाथ में राखी बांधकर उसे मिठाई खिलाती हैं. बदले में भाई बहन को उपहार भी देते है.