ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: वर्चुअल रैली का आयोजन, डिप्टी सीएम ने कार्यक्रताओं को किया संबोधित - उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ताजा समाचार

मुजफ्फरपुर जिले में बुधवार को वर्चुअल रैली जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ‘घर में रहकर करे चीनी सामानों का बहिष्कार, तभी देश होगा खुशहाल’ के संवाद कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इसके साथ ही उन्होंने बिहार सरकार के कार्यों का उल्लेख किया.

virtual rally organized
वर्चुअल रैली का आयोजन
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 1:39 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले में बुधवार को वर्चुअल रैली जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके तहत डिप्टी सीएम ने ‘घर में रहकर करे चीनी सामानों का बहिष्कार, तभी देश होगा खुशहाल’ के संवाद कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि यदि सभी लोग घर में रहकर चीनी सामानों का बहिष्कार करेंगे और स्वदेशी सामानों को अपनाएंगें तो, इससे शहीद हुए जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि मिलेगी.
सरकार हर क्षेत्र में कर रही विकास
इस संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार सरकार हर क्षेत्र में विकास के लिए कटिबद्ध है. इसके तहत हर घर बिजली, हर घर शुद्ध पानी, हर घर शौचालय की व्यवस्था की गई है. अब हर किसानों को खेत में बिजली के माध्यम से पानी की व्यवस्था कराई जाएगी. इससे किसानों की स्थिति सुदृढ़ होगी और तो और देश भी उन्नति की ओर आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि आज पूरे देश के साथ-साथ बिहार भी एक चीनी महामारी से गुजर रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों को इससे डरने की जरूरत नहीं बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है.
15 दिनों के लिए लगाया गया लॉकडाउन
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार कई तरह की मुहिम चलाकर लोगों को फायदा पहुंचाने में जुटी हुई है. इसके तहत प्रत्येक गरीब और बीपीएल परिवारों को मुफ्त में अनाज दिया गया. इसके साथ ही साथ खाते में पैसा भी भेजा गया है. वहीं गरीबों को रसोई के लिए गैस उपलब्ध कराया गया है. मनरेगा से रोजगार मुहैया कराया गया है. उन्होंने कहा कि इस महामारी से लड़ने के लिए सरकार ने पुनः 15 दिनों के लिए लॉकडाउन घोषित कर दिया है.
विधायक समेत कई लोग उपस्थित
इस कार्यक्रम में औडाई के पूर्व विधायक रामसूरत राय के अलावा मुजफ्फरपुर भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री रंजन कुमार, जिला उपाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी, जिला प्रवक्ता राजीव कुमार, महिला मोर्चा की इंदिरा सिंह, आनंद जिला किसान मोर्चा के सुभाष शर्मा, रतिकांत चौधरी, जिला कार्यसमिति सदस्य राहुल शाही, बिशनपुर गोकुल आईटी संयोजक ब्रजेश कुमार और अन्य लोग मौजूद रहे.
मंडल अध्यक्ष ने की रैली की अध्यक्षता
इस वर्चुअल रैली की अध्यक्षता कटरा उतरी मंडल अध्यक्ष श्री शिशिर झा ने किया. संकल्प पत्र का संबोधन औराई उत्तरी मंडल अध्यक्ष हरिओम कुमार ने किया. इस कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष बौचहा धर्मेंद्र चौधरी, भाजपा मंत्री आदर्श कुमार, अनिल कुमार यादव, संजीव बिहारी, सकलदीप ठाकुर, हरि ओम, विपिन कुशवाहा, एहसान अहमद आदि लोग उपस्थित रहें. वहीं धन्यवाद ज्ञापन औराई दक्षिणी मंडल अध्यक्ष संजीत सहनी ने किया.
कार्यों का किया गया उल्लेख
औराई विधानसभा के पूर्व विधायक रामसूरत राय ने डिविजनल सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार संयोजक रौशन शर्मा ने वर्चुअल रैली पूर्व संवाद के दौरान 2010 से 2015 में भाजपा के तत्कालीन विधायक रामसूरत राय जी के माध्यम से किए गए जनहित कार्यों का उल्लेख किया गया. इसमें उन्होंने तीन करोड़ की लागत वाली चार बड़े पुल राजघाट, मधुबन, बेसी और अन्य समेत 25 से 30 लाख और 30 से 35 लागत वाली अन्य पुल पुलिया के निर्माण की बात कही. इसी दौरान कटौंझा से बसघट्टा तक बांध निर्माण कार्य में तेजी लाई गई. इसके साथ ही उन्होंने ढाई साल तक बिना कोई विधायक रहते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री से निवेदन कर एक करोड़ के निजी कोष में बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए ट्रांसफार्मर और बिजली के उपकरण लगवाने का काम किया था.

मुजफ्फरपुर: जिले में बुधवार को वर्चुअल रैली जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके तहत डिप्टी सीएम ने ‘घर में रहकर करे चीनी सामानों का बहिष्कार, तभी देश होगा खुशहाल’ के संवाद कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि यदि सभी लोग घर में रहकर चीनी सामानों का बहिष्कार करेंगे और स्वदेशी सामानों को अपनाएंगें तो, इससे शहीद हुए जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि मिलेगी.
सरकार हर क्षेत्र में कर रही विकास
इस संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार सरकार हर क्षेत्र में विकास के लिए कटिबद्ध है. इसके तहत हर घर बिजली, हर घर शुद्ध पानी, हर घर शौचालय की व्यवस्था की गई है. अब हर किसानों को खेत में बिजली के माध्यम से पानी की व्यवस्था कराई जाएगी. इससे किसानों की स्थिति सुदृढ़ होगी और तो और देश भी उन्नति की ओर आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि आज पूरे देश के साथ-साथ बिहार भी एक चीनी महामारी से गुजर रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों को इससे डरने की जरूरत नहीं बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है.
15 दिनों के लिए लगाया गया लॉकडाउन
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार कई तरह की मुहिम चलाकर लोगों को फायदा पहुंचाने में जुटी हुई है. इसके तहत प्रत्येक गरीब और बीपीएल परिवारों को मुफ्त में अनाज दिया गया. इसके साथ ही साथ खाते में पैसा भी भेजा गया है. वहीं गरीबों को रसोई के लिए गैस उपलब्ध कराया गया है. मनरेगा से रोजगार मुहैया कराया गया है. उन्होंने कहा कि इस महामारी से लड़ने के लिए सरकार ने पुनः 15 दिनों के लिए लॉकडाउन घोषित कर दिया है.
विधायक समेत कई लोग उपस्थित
इस कार्यक्रम में औडाई के पूर्व विधायक रामसूरत राय के अलावा मुजफ्फरपुर भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री रंजन कुमार, जिला उपाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी, जिला प्रवक्ता राजीव कुमार, महिला मोर्चा की इंदिरा सिंह, आनंद जिला किसान मोर्चा के सुभाष शर्मा, रतिकांत चौधरी, जिला कार्यसमिति सदस्य राहुल शाही, बिशनपुर गोकुल आईटी संयोजक ब्रजेश कुमार और अन्य लोग मौजूद रहे.
मंडल अध्यक्ष ने की रैली की अध्यक्षता
इस वर्चुअल रैली की अध्यक्षता कटरा उतरी मंडल अध्यक्ष श्री शिशिर झा ने किया. संकल्प पत्र का संबोधन औराई उत्तरी मंडल अध्यक्ष हरिओम कुमार ने किया. इस कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष बौचहा धर्मेंद्र चौधरी, भाजपा मंत्री आदर्श कुमार, अनिल कुमार यादव, संजीव बिहारी, सकलदीप ठाकुर, हरि ओम, विपिन कुशवाहा, एहसान अहमद आदि लोग उपस्थित रहें. वहीं धन्यवाद ज्ञापन औराई दक्षिणी मंडल अध्यक्ष संजीत सहनी ने किया.
कार्यों का किया गया उल्लेख
औराई विधानसभा के पूर्व विधायक रामसूरत राय ने डिविजनल सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार संयोजक रौशन शर्मा ने वर्चुअल रैली पूर्व संवाद के दौरान 2010 से 2015 में भाजपा के तत्कालीन विधायक रामसूरत राय जी के माध्यम से किए गए जनहित कार्यों का उल्लेख किया गया. इसमें उन्होंने तीन करोड़ की लागत वाली चार बड़े पुल राजघाट, मधुबन, बेसी और अन्य समेत 25 से 30 लाख और 30 से 35 लागत वाली अन्य पुल पुलिया के निर्माण की बात कही. इसी दौरान कटौंझा से बसघट्टा तक बांध निर्माण कार्य में तेजी लाई गई. इसके साथ ही उन्होंने ढाई साल तक बिना कोई विधायक रहते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री से निवेदन कर एक करोड़ के निजी कोष में बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए ट्रांसफार्मर और बिजली के उपकरण लगवाने का काम किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.