ETV Bharat / state

NTPC के गंदे पानी से पेट की आग बुझाते हैं यहां के लोग, जान जोखिम में डाल जमा करते हैं खतरनाक कचरा - एनटीपीसी पावर प्लांट का जहरीला कचरा

बिहार के मुजफ्फरपुर के कांटी के कोठिया गांव के सैकड़ों परिवार के लोग एनटीपीसी के पावर प्लांट से निकलने वाले गंदे पानी से पेट की आग बुझाते हैं. ये लोग जान जोखिम में डालकर खतरनाक रासायनिक कचरा इकट्ठा करते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

NTPC power plant waste
पानी से कचरा जमा करते लोग
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 12:49 PM IST

मुजफ्फरपुर: भूख और बेबसी में इंसान वैसे काम करने को भी मजबूर हो जाता है, जिससे वह अक्सर दूर भागता है. जिस स्थान पर कोई आम आदमी खड़ा नहीं हो सकता. वहां कई ऐसे लोग हैं, जो अपने पेट की आग बुझाने के लिए घंटों काम करते हैं. ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरपुर का है. जिले के कांटी प्रखंड (Kanti Block) में एनटीपीसी के पावर प्लांट (NTPC Power Plant) से निकलने वाले गंदा पानी से कोठिया गांव के सैकड़ों परिवार की जिंदगी चल रही है.

यह भी पढ़ें- पटना में डीजल ऑटो के परिचालन की डेडलाइन खत्म, चालक परेशान

अमूमन पानी में खड़े बच्चों और महिलाओं को देखकर लगता है कि ये लोग मछली पकड़ने के लिए तालाब में उतरे हैं, लेकिन यह आंखों का धोखा और वहम है. दरअसल, ये लोग एनटीपीसी के पावर प्लांट के गंदे पानी के साथ निकलने वाले झाग को इकट्ठा करने में जुटे रहते हैं. स्थानीय लोग दिनभर प्लांट से निकलने वाले गंदे पानी का इंतजार करते हैं. जैसे ही प्लांट से पानी निकलना शुरू होता है. लोग फेन (झाग) इकट्ठा करने लगते हैं.

देखें रिपोर्ट

एनटीपीसी के पावर प्लांट के टेलिंग पॉन्ड से निकलने वाले झाग का इस्तेमाल पटाखों के निर्माण के साथ-साथ आयल रिफाइनिंग से जुड़े काम में होता है. व्यापारी इसे 15 से 20 रुपये किलो की दर से खरीदते हैं. इससे आसपास के ग्रामीणों की आमदनी हो जाती है. पर्यावरणविद और मानवाधिकार कार्यकर्ता डॉ एस के झा ने कहा कि एनटीपीसी के पावर प्लांट के गंदे पानी से लोग जिस झाग को इकट्ठा करते हैं उसमें आर्सेनिक जैसे कई खतरनाक रसायन हैं. लगातार इसके संपर्क में रहने पर चर्मरोग, एक्जिमा और कैंसर तक हो सकता है.

कांटी के विधायक इसराइल मंसूरी ने कहा कि एनटीपीसी का पावर प्लांट कांटी के लोगों के लिए बर्बादी का सबब बन गया है. प्लांट से निकलने वाले राख और छाइ से पूरे इलाके की खेती तबाह हो गई है. इसके लिए पूरी तरह एनटीपीसी प्रबंधन जिम्मेदार है. रासायनिक कचरा की निकासी पर अविलंब रोक लगानी चाहिए ताकि ग्रामीणों को बचाया जा सके.

"हमलोग पानी से फेन जमा करते हैं. व्यापारी इसे खरीदकर ले जाते हैं. आगे इसका क्या इस्तेमाल होता है हमें नहीं पता."- बुधन सहनी, फेन छानने वाले ग्रामीण

"यहां के लोगों के पास झाग छानने के अलावा कोई काम नहीं है. लोग मजबूरी में यह काम करते हैं. एनटीपीसी के पावर प्लांट से निकलने वाले कचरे से कोठिया गांव के वार्ड संख्या 13-14 को काफी नुकसान हुआ है."- विनोद सहनी, वार्ड पार्षद, कोठिया, कांटी

"एनटीपीसी के पावर प्लांट से निकलने वाला गाद बहुत हानीकारक है. इससे भूमिगत जल भी दूषित हो रहा है. पानी में आर्सेनिक की मात्रा बढ़ रही है. गाद छूने से त्वचा के रोग हो सकते हैं. इस इलाके में खुजली, एक्जिमा और दिनाय के रोगी अधिक मिलते हैं. दूषित पानी में रहने से स्किन कैंसर का भी खतरा है."- डॉ एस के झा, पर्यावरणविद, सह मानवाधिकार कार्यकर्ता

"छाई और रासायनिक कचरे से कांटी में मानव जीवन पर असर पड़ रहा है. एनटीपीसी को जल्द से जल्द इसे रोकना चाहिए. एनटीपीसी के डैम के पानी के कारण लोग काफी परेशान हैं. प्रभावित लोगों की सहायता नहीं की जा रही है. छाई बहने से किसानों की 35-40 एकड़ जमीन बंजर हो गई है."- इसराइल मंसूरी, विधायक, कांटी, मुजफ्फरपुर

यह भी पढ़ें- 15 दिन में दूसरी बार PCC चीफ मदन मोहन झा के घर चोरी, गार्ड को भी नहीं लगी भनक

मुजफ्फरपुर: भूख और बेबसी में इंसान वैसे काम करने को भी मजबूर हो जाता है, जिससे वह अक्सर दूर भागता है. जिस स्थान पर कोई आम आदमी खड़ा नहीं हो सकता. वहां कई ऐसे लोग हैं, जो अपने पेट की आग बुझाने के लिए घंटों काम करते हैं. ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरपुर का है. जिले के कांटी प्रखंड (Kanti Block) में एनटीपीसी के पावर प्लांट (NTPC Power Plant) से निकलने वाले गंदा पानी से कोठिया गांव के सैकड़ों परिवार की जिंदगी चल रही है.

यह भी पढ़ें- पटना में डीजल ऑटो के परिचालन की डेडलाइन खत्म, चालक परेशान

अमूमन पानी में खड़े बच्चों और महिलाओं को देखकर लगता है कि ये लोग मछली पकड़ने के लिए तालाब में उतरे हैं, लेकिन यह आंखों का धोखा और वहम है. दरअसल, ये लोग एनटीपीसी के पावर प्लांट के गंदे पानी के साथ निकलने वाले झाग को इकट्ठा करने में जुटे रहते हैं. स्थानीय लोग दिनभर प्लांट से निकलने वाले गंदे पानी का इंतजार करते हैं. जैसे ही प्लांट से पानी निकलना शुरू होता है. लोग फेन (झाग) इकट्ठा करने लगते हैं.

देखें रिपोर्ट

एनटीपीसी के पावर प्लांट के टेलिंग पॉन्ड से निकलने वाले झाग का इस्तेमाल पटाखों के निर्माण के साथ-साथ आयल रिफाइनिंग से जुड़े काम में होता है. व्यापारी इसे 15 से 20 रुपये किलो की दर से खरीदते हैं. इससे आसपास के ग्रामीणों की आमदनी हो जाती है. पर्यावरणविद और मानवाधिकार कार्यकर्ता डॉ एस के झा ने कहा कि एनटीपीसी के पावर प्लांट के गंदे पानी से लोग जिस झाग को इकट्ठा करते हैं उसमें आर्सेनिक जैसे कई खतरनाक रसायन हैं. लगातार इसके संपर्क में रहने पर चर्मरोग, एक्जिमा और कैंसर तक हो सकता है.

कांटी के विधायक इसराइल मंसूरी ने कहा कि एनटीपीसी का पावर प्लांट कांटी के लोगों के लिए बर्बादी का सबब बन गया है. प्लांट से निकलने वाले राख और छाइ से पूरे इलाके की खेती तबाह हो गई है. इसके लिए पूरी तरह एनटीपीसी प्रबंधन जिम्मेदार है. रासायनिक कचरा की निकासी पर अविलंब रोक लगानी चाहिए ताकि ग्रामीणों को बचाया जा सके.

"हमलोग पानी से फेन जमा करते हैं. व्यापारी इसे खरीदकर ले जाते हैं. आगे इसका क्या इस्तेमाल होता है हमें नहीं पता."- बुधन सहनी, फेन छानने वाले ग्रामीण

"यहां के लोगों के पास झाग छानने के अलावा कोई काम नहीं है. लोग मजबूरी में यह काम करते हैं. एनटीपीसी के पावर प्लांट से निकलने वाले कचरे से कोठिया गांव के वार्ड संख्या 13-14 को काफी नुकसान हुआ है."- विनोद सहनी, वार्ड पार्षद, कोठिया, कांटी

"एनटीपीसी के पावर प्लांट से निकलने वाला गाद बहुत हानीकारक है. इससे भूमिगत जल भी दूषित हो रहा है. पानी में आर्सेनिक की मात्रा बढ़ रही है. गाद छूने से त्वचा के रोग हो सकते हैं. इस इलाके में खुजली, एक्जिमा और दिनाय के रोगी अधिक मिलते हैं. दूषित पानी में रहने से स्किन कैंसर का भी खतरा है."- डॉ एस के झा, पर्यावरणविद, सह मानवाधिकार कार्यकर्ता

"छाई और रासायनिक कचरे से कांटी में मानव जीवन पर असर पड़ रहा है. एनटीपीसी को जल्द से जल्द इसे रोकना चाहिए. एनटीपीसी के डैम के पानी के कारण लोग काफी परेशान हैं. प्रभावित लोगों की सहायता नहीं की जा रही है. छाई बहने से किसानों की 35-40 एकड़ जमीन बंजर हो गई है."- इसराइल मंसूरी, विधायक, कांटी, मुजफ्फरपुर

यह भी पढ़ें- 15 दिन में दूसरी बार PCC चीफ मदन मोहन झा के घर चोरी, गार्ड को भी नहीं लगी भनक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.