मुजफ्फरपुर: बरूराज विधानसभा के बिशनपुर चौलाई में सड़क नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को मतदान का पूरी तरह बहिष्कार कर दिया. ग्रामीणों की नाराजगी की वजह से वहां के मतदान केंद्र पर देर शाम तक एक भी वोट नहीं दिया गया.
मतदान का बहिष्कार
नाराज ग्रामीणों को मनाने के लिए बीजेपी के उम्मीदवार भी बिशनपुर चौलाई पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने उनकी एक बात नहीं सुनी. ग्रामीणों ने मतदान संख्या- 178 पर मतदान का पूरी तरह बहिष्कार किया. स्थानीय ग्रामीण गांव में सड़क नहीं होने के कारण काफी गुस्से में हैं.
रोड नहीं तो वोट नहीं
अपने जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा से नाराज ग्रामीणों ने इस बार रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा दिया है. सड़क नहीं होने से नाराज ग्रामीणों को मनाने के लिए मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन के कई बड़े अधिकारियों ने उनसे बात की. लेकिन ग्रामीणों ने उनकी बात नहीं सुनी. ग्रामीणों ने मतदान केंद्र पर जिले के डीएम को बुलाने की मांग की.