मुजफ्फरपुर: पंचायत चुनाव में जीत का नशा जनप्रतिनिधियों के सिर पर छाने लगा है. यही वजह है कि चुनाव में जीत हासिल करने के बाद बार-बालाओं के ठुमके (Bar Bala Dance), रुपए लुटाने तथा हथियार लहराने की घटनाएं बार-बार हो रही हैं. ताजा मामला मुजफ्फरपुर का है, जहां चुनाव में जीत हासिल करने के बाद दिन के उजाले में एक विजेता प्रत्याशी ने बार-बाला का डांस कराया. जिसमें जमकर रुपए की बौछार हुई और खुलेआम पिस्टल की नुमाइश की गई. जिसकी किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल (Video Viral on Social Media) कर दिया.
ये भी पढ़ें- VIDEO: आर्केस्ट्रा में पिस्टल से किया धांय-धांय, अब खोज रही है पुलिस
वायरल वीडियो साहेबगंज प्रखंड (Sahebganj Block) का बताया जा रहा है. साहेबगंज के पकड़ी बशारत पंचायत के एक विजेता प्रत्याशी ने जीत हासिल करने के बाद बार-बाला का डांस कराया. बताया जा रहा है कि प्रतिनिधि के बेटे ने अपनी मां की जीत के बाद रविवार की शाम जश्न की पार्टी रखी. जिसमें आर्केस्ट्रा गर्ल को अश्लील गानों की धुन पर जमकर मचाया गया. इस पार्टी में आर्केस्ट्रा गर्ल के ठुमके पर जमकर नोट उड़ाए गए और पिस्टल भी लहराए गए. इस प्रोग्राम में कई आपराधिक पृष्ठभूमि के लोग भी शामिल थे.
पूरे जिले में लगातार तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है, लेकिन साहेबगंज थाने की पुलिस को इसकी भनक तक नही लगी या यूं कहें कि टाल-मटोल कर खानापूर्ति से काम चला रही है. तेजी से वायरल हो वीडियो ने पुलिस की नींद उड़ा दी.
स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार की शाम को यह डांस पार्टी शुरु हुई और रात भर चलती रही. इस पार्टी में कई अन्य जन प्रतिनिधि भी शामिल हुए. जश्न पार्टी में भोज का भी आयोजन किया गया था और आयोजन स्थल पर पहरा भी लगाया गया था.
वहीं, पूरे मामले पर सरैया एसडीपीओ राजेश शर्मा ने बताया है कि उनके स्तर से घटना की जांच की जा रही है. जांच में जो भी दोषी होंगे उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि साहेबगंज और मोतीपुर प्रखंड में 3 नवंबर को पंचायत चुनाव के लिए मतदान हुए थे. दीपावली और छठ पर्व की वजह से वोटों की गिनती 13 नवंबर को काउंटिंग कराई गई. 13 नवंबर को ही पंचायत समिति के पद पर उक्त प्रत्याशी ने जीत दर्ज किया. रविवार को जीत के जश्न में पार्टी का आयोजन किया गया.
ये भी पढ़ें- VIDEO: बार-बालाओं को नचा रहे थे नशे में धुत युवक, फरमाइश पूरी नहीं हुई तो चले लाठी-डंडे
नोट- ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.