ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में धुंध के कारण आधा दर्जन गाड़ियां आपस में टकराई, केबिन में फंसे बस और ट्रक चालक - मुजफ्फरपुर में सड़क हादसा

Dense Fog In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में घना कोहरा होने के कारण एक के बाद एक आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां आपसे में टकरा गई. इस हादसे में कई ट्रक क्षतिग्रस्त हो गए. तो वहीं, कई बस और ट्रक चालक केबिन में फंस गए. दो घंटे की कड़ी मश्क्कत के बाद सभी को निकाला गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 29, 2023, 2:43 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में धुंध का कहर शुरू हो गया है. जिले के बोचहा थाना क्षेत्र के ममरखा चौक के पास कोहरे के कारण एक बाद एक आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां आपस में टकरा गई. इस दौरान कई गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी की स्तिथि बन गई.

100 मीटर के अंदर हुआ हादसा: मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब सौ मीटर के अंदर यह घटना हो गई. मौके पर स्थानीय लोगों की भिड़ जुट गई. लोगों ने मामले की जानकारी बोचहा थाना की पुलिस को दी. वहीं, लोगो की तत्परता से बड़ी घटना होने से बच गई. इस हादसे में बस और एक ट्रक चालक केबिन में फंस गए. इसके बाद दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को गाड़ी का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया.

गाड़ी घुमाने के दौरान हुआ हादसा: इधर, सूचना मिलने पर बोचहां थानेदार अनिल राम थाने के सभी अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने गाड़ियों को साइड करवाकर घायलों को अस्पताल भेजा. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि एक एस्बेस्टस लदा ट्रक चालक ममरखा चौक पर गाड़ी घुमा रहा था. तभी दरभंगा से मुजफ्फरपुर जा रहे एक धान लदे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे एस्बेस्टस लदा ट्रक वहीं पलट गया.जबकि धान लदे ट्रक का चालक गाड़ी में ही फंस गया.

ट्रक और बस आपस मे टकराई: वहीं, घटना के बाद जब तक लोग बचाव कार्य शुरू करते और दूसरी गाड़ियों का रोकने का प्रयास कर रहे थे कि एक एम्बुलेंस जो कि मधेपुरा से पटना जा रही थी उसने पीछे से धान लदे ट्रक में टक्कर मार दी. हालाकिं इसका चालक बच गया. वहीं घटनास्थल से ठीक 50 मीटर दूरी पर एक ट्रक और बस आपस मे टकरा गई. इसमें बस में सवार यात्रियों को काफी चोटें आईं है. वहीं बस का चालक बस में ही फंस गया. काफी मशक्कत के बाद उसे निकाला गया.

"कोहरे के कारण कई गाड़ियां आपस मे लड़ गई हैं. हादसे में सभी लोग सुरक्षित हैं. एक बस व एक ट्रक में चालक गाड़ी में ही फंस गया था. जिसे सफलता पूर्वक निकाल लिया गया है. इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. गाड़ी को साइड करवाकर आवागमन चालू करा दिया गया है." - अनिल राम, थानेदार, बोचहा थाना

इसे भी पढ़े- कैमूर में रफ्तार का कहर, पिकअप ने पहले ई रिक्शा में ठोकर मारी फिर ट्रैक्टर से जा टकराया, 6 जख्मी

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में धुंध का कहर शुरू हो गया है. जिले के बोचहा थाना क्षेत्र के ममरखा चौक के पास कोहरे के कारण एक बाद एक आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां आपस में टकरा गई. इस दौरान कई गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी की स्तिथि बन गई.

100 मीटर के अंदर हुआ हादसा: मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब सौ मीटर के अंदर यह घटना हो गई. मौके पर स्थानीय लोगों की भिड़ जुट गई. लोगों ने मामले की जानकारी बोचहा थाना की पुलिस को दी. वहीं, लोगो की तत्परता से बड़ी घटना होने से बच गई. इस हादसे में बस और एक ट्रक चालक केबिन में फंस गए. इसके बाद दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को गाड़ी का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया.

गाड़ी घुमाने के दौरान हुआ हादसा: इधर, सूचना मिलने पर बोचहां थानेदार अनिल राम थाने के सभी अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने गाड़ियों को साइड करवाकर घायलों को अस्पताल भेजा. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि एक एस्बेस्टस लदा ट्रक चालक ममरखा चौक पर गाड़ी घुमा रहा था. तभी दरभंगा से मुजफ्फरपुर जा रहे एक धान लदे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे एस्बेस्टस लदा ट्रक वहीं पलट गया.जबकि धान लदे ट्रक का चालक गाड़ी में ही फंस गया.

ट्रक और बस आपस मे टकराई: वहीं, घटना के बाद जब तक लोग बचाव कार्य शुरू करते और दूसरी गाड़ियों का रोकने का प्रयास कर रहे थे कि एक एम्बुलेंस जो कि मधेपुरा से पटना जा रही थी उसने पीछे से धान लदे ट्रक में टक्कर मार दी. हालाकिं इसका चालक बच गया. वहीं घटनास्थल से ठीक 50 मीटर दूरी पर एक ट्रक और बस आपस मे टकरा गई. इसमें बस में सवार यात्रियों को काफी चोटें आईं है. वहीं बस का चालक बस में ही फंस गया. काफी मशक्कत के बाद उसे निकाला गया.

"कोहरे के कारण कई गाड़ियां आपस मे लड़ गई हैं. हादसे में सभी लोग सुरक्षित हैं. एक बस व एक ट्रक में चालक गाड़ी में ही फंस गया था. जिसे सफलता पूर्वक निकाल लिया गया है. इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. गाड़ी को साइड करवाकर आवागमन चालू करा दिया गया है." - अनिल राम, थानेदार, बोचहा थाना

इसे भी पढ़े- कैमूर में रफ्तार का कहर, पिकअप ने पहले ई रिक्शा में ठोकर मारी फिर ट्रैक्टर से जा टकराया, 6 जख्मी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.