मुजफ्फरपुर: शहर के जल-जमाव की समस्या को देखते हुए नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने शहर के विभिन्न पथों और नालों सहित सम्प हाउस का निरीक्षण किया. मंत्री सुरेश शर्मा के साथ निरीक्षण कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त मनीष कुमार मीणा, अपर नगर आयुक्त विशाल आनंद,कार्यपालक अभियंता सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
नगर विकास मंत्री ने दिए कई निर्देश
नगर विकास मंत्री ने नगर निगम आयुक्त को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर के छोटे-बड़े गड्ढों को अविलंब मोटरेबल किया जाए. उन्होंने कहा कि मौनसून को देखते हुए निगम प्रशासन चौकन्ना रहे. किसी भी अवरुद्ध पड़े नालों को अविलंब जेसीबी या सुपर शकर मशीन लगाकर पानी की निकासी की जाए. उन्होंने कहा कि भारी वर्षा के बाद भी निगम 24 से 36 घंटों के अंदर पानी की निकासी कर ले रहा है, जो कि सराहनीय हैं. वहीं कुछ निचले इलाकों में जल-जमाव को देखते हुए अन्य मशीनरी को लगाकर भी पानी की अविलम्ब निकासी करने का भी निर्देश नगर विकास मंत्री ने दिया.
संकीर्ण नालों को काटकर जल निकासी का दिया निर्देश
नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने मोतीझील और बेला इंडस्ट्रियल एरिया के बियाड़ा क्षेत्र में पहुंचे. वहां व्यापक जल-जमाव को देखते हुए अविलंब संकीर्ण नालो को काटकर बड़े होम पाइप को लगाते हुए जल को निकालने का निर्देश दिया. यह कार्य वहां शुरू भी कर दिया गया है. वहीं सिकंदरपुर सम्प हाउस के निरीक्षण के बाद वहां मोटर की क्षमता को बढ़ाने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया गया.