मुजफ्फरपुर: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद ने पताही में बन रहे पांच सौ बेड वाले कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया. यह कोविड स्पेशल अस्पताल दिल्ली के सरदार वल्लभ भाई पटेल मेकशिफ्ट अस्पताल की तर्ज पर काम करेगा. वहीं उत्तरी बिहार के कोरोना से संक्रमित लोगों को काफी राहत मिलेगी.
मुजफ्फरपुर में अस्थाई कोविड-19 अस्पताल
इस अवसर पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्रिी नित्यानंद राय ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में जिस तरह से देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है. साथ ही कोरोना से विजय भी हासिल हो रही है. इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर में पीएम फंड से अस्थाई कोविड अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है. जो कि इस महीने के आखिर तक कोरोना संक्रमित लोगों के लिए सेवा शुरु हो जायेगा. इसक साथ ही कोविड अस्पताल के प्रगति की जानकारी भी ली.
कोरोना मरीज सीधे कराएंगे इलाज
इसके बाद नित्यानंद राय ने बिहार के लोगों को यह भरोसा दिलाया कि प्रधानमंत्री ने कोविड-19 की लड़ाई में राज्य की काफी मदद की है और आगे भी यह जारी रहेगा. गृह राज्य मंत्री ने कहा कि इस अस्पताल में सारी सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध हैं और कोई भी कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति बिना रेफर के सीधे इलाज के लिए आ सकता है.
500 बेड वाला कोविड अस्पताल
वही केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 500 बेड के इस अस्पताल में 125 वेंटिलेटर युक्त आईसीयू बेड और 375 सामान्य बेड होंगें. जिसमे डॉक्टर, नर्स और अन्य सहयोग कर्मी भारतीय सेना के होंगे. प्रधानमंत्री ने पीएम केयर्स फंड से बिहार में 500-500 बेड के दो बड़े अस्पतालों को खोलने का ऐलान किया था. जिसमें से एक अस्पताल का उद्घाटन कर दिया गया और दूसरा अस्पताल जल्द ही बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बनकर तैयार हो जाएगा.
डीआरडीओं कर रही है निर्माण कार्य
डीआरडीओ द्वारा कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के लिए बिहार के पटना और मुजफ्फरपुर में ये अस्पताल बनाए जा रहे है. इस मौके पर नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा और डीआरडीओ के अधिकारी भी पताही में गृह राज्य मंत्री के साथ मौजूद रहे.