मुजफ्फरपुर: जिले में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने देर रात एसकेएमसीएच का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर में बन रहे सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में हो रहे विलंब को लेकर कड़ी नाराजगी जताई.
एजेंसी को दिया चेतावनी
एसकेएमसीएच परिसर के निरीक्षण में सुपर स्पेशलिटी वार्ड के काम बंद मिलने पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने काफी नाराज दिखे. उन्होंने एजेंसी को चेतावनी देते हुए तीन माह में काम को पूरा करने का निर्देश दिया.
अधिकारियों को दिया निर्देश
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री करीब 20 मिनट अस्पताल में रुके रहे. इसके बाद सम्बन्धित अधिकारियों को कुछ विशेष निर्देश देकर पटना के लिए रवाना हो गए.