मुजफ्फरपुर: जिले के औराई बाजार के पास जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष में जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिनको एसकेएमसीएच पहुंचने से पहले ही मौत हो गई. मृतकों के शरीर में गहरे जख्म थे. अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों की निर्मम हत्या की गई है.
'जमीन विवाद में 2 लोगों की मौत'
एसकेएमसीएच ओपी पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया. मृतकों की पहचान औराई के विरेंद्र गांधी और राजकुमार साह के रूप में हुई है. विरेंद्र गांधी की पत्नी अनिता देवी ने बताया कि लंबे समय से जमीन का विवाद चल रहा था, जिस पर उनके पति विरेंद्र गांधी घर बनवा रहे थे. इसी दौरान गनेश कुयार, रधुनाथ, धर्मेंद्र व रवींद्र समेत बीस लोग पहुंचे और गाली गलौज करने लगे. विरोध जताने पर लाठी-डंडे और तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें अनिता देवी के पति विरेंद्र और अन्य व्यक्ति राजकुमार की घायल हो गए.
'जांच में जुटी पुलिस'
अनिता देवी ने बताया कि जैसे ही स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंचे तो सभी लोग मौके से फरार हो गए. इस निर्मम हत्या के बाद गांव में तनाव है. घटना को लेकर औराई थाने की पुलिस गांव में कैंप कर रही है. वहीं पुलिस ने मृतक की पत्नी के फर्ज बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.