मुजफ्फरपुर: सूबे में पूर्ण शराबबंदी है. इसके बावजूद जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हो रही है. कटरा के बाद अब मामला मुजफ्फरपुर के मनियारी से सामने आया है. यहां पुलिस की लचर व्यवस्था का लाभ उठाते हुए शराब माफिया धड़ल्ले से शराब का कारोबार कर रहे हैं. कटरा में जहरीली शराब के सेवन से पांच लोगों की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि फिर मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना के माधोपुर में जहरीली शराब पीने से 24 घंटे में दो लोगों की मौत हो गई. इस घटना ने पुलिस एवं उत्पाद विभाग की कार्यशैली को कठघरे में खड़ा कर दिया है.
ये भी पढ़ें- 'मन की बात' में पीएम मोदी ने की इस गांव के प्रमोद बैठा की तारीफ, जानें वजह
एएसपी वेस्ट ने की शराब से मौत होने की पुष्टि
जिला प्रशासन और उत्पाद विभाग के नाक के नीचे धड़ल्ले से अवैध और जहरीली शराब का कारोबार की बात को अब पुलिस के अधिकारी भी दबी जुबान में स्वीकार कर रहे हैं. एएसपी वेस्ट ने मुजफ्फरपुर के माधोपुर में जहरीली शराब से दो लोगों की मौत होने की पुष्टि कर दी है. पुलिस के अनुसार जहरीली शराब के सेवन से बीमार दो व्यक्तियों को गंभीर हालत में मुजफ्फरपुर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती करने की पुष्टि भी की गई है.
चौकीदार को किया गया निलंबित
कटरा शराब मामले में फजीहत झेलने के बाद अब मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी में भी जहरीली शराब प्रकरण में पुलिस और उत्पाद विभाग की जमकर किरकिरी हो रही है. जिससे पीछा छुड़ाने के लिए अब इलाके में तबातोड़ छापेमारी एवं शराब के खेल से जुड़े धंधेबाजों को पकड़ने के लिए कवायद शुरू की गई है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में संबंधित पंचायत से जुड़े एक चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में बिहार एग्जीबिशन का शुभारंभ, बोले उद्योग मंत्री- 'मेक इन बिहार' को देना है बढ़ावा
जांच कर रही है टीम
गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब से होने वाली मौत का सिलसिला फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. अभी इसी महीने में 19 फरवरी को कटरा में भी जहरीली शराब के सेवन से पांच लोगों की मौत का मामला सामने आया था. जिसकी जांच अभी पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम कर रही है.