ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: SSP पर गोलीबारी करने वाले 2 हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार - जुआ खेलने के दौरान हुए विवाद

मंगलवार को जिले के अलग-अलग हिस्सों से दिनदहाड़े गोली चलने, शराब के बड़े सिंडिकेट का पर्दाफाश तो कहीं हार्डकोर नक्सलियों के पकड़े जाने की खबर आई है.

हार्डकोर नक्सली हुए गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 16, 2019, 11:58 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ जहां सरकार अपराध पर लगातार अंकुश लगाने की बात करती है वहीं दूसरी तरफ बेलगाम अपराधी गोलीबारी और हत्या करने से बाज नहीं आ रहे हैं. मंगलवार को जिले के अलग-अलग हिस्सों से दिनदहाड़े गोली चलने, शराब के बड़े सिंडिकेट का पर्दाफाश, तो कहीं हार्डकोर नक्सलियों के पकड़े जाने की खबर आई है.
छापामार कार्रवाई में दो हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार
जिला पुलिस को मंगलवार बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पश्चमी दियारा में छापेमारी कर आठ वर्षों से फरार चल रहे दो हार्डकोर नक्सलियों को देशी रायफल के साथ गिरफ्तार किया है. मुजफ्फरपुर जिला पुलिस और एसएसबी ने देवरिया थाना क्षेत्र के चांद केवारी में छापेमारी कर दो हार्डकोर नक्सलियों को देशी कट्टा और एक राइफल के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार नक्सलियों ने कई आपराधिक घटनाओं में हाथ होने की बात कबूली है.

मुजफ्फरपुर
2 हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

शराब के बड़े सिंडिकेट का पर्दाफाश
जिले के पश्चिमी और सरैया पुलिस अनुमंडल इलाके में सक्रिय शराब के बड़े सिंडिकेट का पर्दाफाश कर विशेष पुलिस टीम ने 5 धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. शराब के अड्डे से एक ट्रक, 4 पिकअप, 3 बाइक और 444 कार्टन शराब बरामद किया गया है. साथ ही धंधेबाजों के पास से 1.10 लाख रुपये नकदी भी बरामद की गई.

Muzaffarpur
बरामद हथियार
एसएसपी मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि पश्चिमी और सरैया इलाके में धंधेबाज और अपराधी गठजोड़ का बड़ा सिंडिकेट सक्रिय था. पकड़े गए शराब धंधेबाजों के खिलाफ शीघ्र चार्जशीट दायर कर स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाने की कवायद की जाएगी.
एएसपी अभियान पर गोलीबारी करने वाले हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

जुआ खेलने के दौरान युवक को साथियों ने मारी गोली
मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पैगम्बरपुर में जुआ खेलने के दौरान हुए विवाद में एक युवक को साथियों ने गोली मारी. घायल युवक को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. दरअसल, बुधवार की सुबह घायल अपने सहयोगियों के साथ जुआ खेल रहा था. इसी बीच किसी बात को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने गोली चला दिया. घायल व्यक्ति की पहचान अहियापुर थान क्षेत्र के कोल्हुआ पैगम्बरपुर के दिनेश सहनी के पुत्र विकास के रूप में हुई है.

मुजफ्फरपुर: जिले में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ जहां सरकार अपराध पर लगातार अंकुश लगाने की बात करती है वहीं दूसरी तरफ बेलगाम अपराधी गोलीबारी और हत्या करने से बाज नहीं आ रहे हैं. मंगलवार को जिले के अलग-अलग हिस्सों से दिनदहाड़े गोली चलने, शराब के बड़े सिंडिकेट का पर्दाफाश, तो कहीं हार्डकोर नक्सलियों के पकड़े जाने की खबर आई है.
छापामार कार्रवाई में दो हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार
जिला पुलिस को मंगलवार बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पश्चमी दियारा में छापेमारी कर आठ वर्षों से फरार चल रहे दो हार्डकोर नक्सलियों को देशी रायफल के साथ गिरफ्तार किया है. मुजफ्फरपुर जिला पुलिस और एसएसबी ने देवरिया थाना क्षेत्र के चांद केवारी में छापेमारी कर दो हार्डकोर नक्सलियों को देशी कट्टा और एक राइफल के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार नक्सलियों ने कई आपराधिक घटनाओं में हाथ होने की बात कबूली है.

मुजफ्फरपुर
2 हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

शराब के बड़े सिंडिकेट का पर्दाफाश
जिले के पश्चिमी और सरैया पुलिस अनुमंडल इलाके में सक्रिय शराब के बड़े सिंडिकेट का पर्दाफाश कर विशेष पुलिस टीम ने 5 धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. शराब के अड्डे से एक ट्रक, 4 पिकअप, 3 बाइक और 444 कार्टन शराब बरामद किया गया है. साथ ही धंधेबाजों के पास से 1.10 लाख रुपये नकदी भी बरामद की गई.

Muzaffarpur
बरामद हथियार
एसएसपी मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि पश्चिमी और सरैया इलाके में धंधेबाज और अपराधी गठजोड़ का बड़ा सिंडिकेट सक्रिय था. पकड़े गए शराब धंधेबाजों के खिलाफ शीघ्र चार्जशीट दायर कर स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाने की कवायद की जाएगी.
एएसपी अभियान पर गोलीबारी करने वाले हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

जुआ खेलने के दौरान युवक को साथियों ने मारी गोली
मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पैगम्बरपुर में जुआ खेलने के दौरान हुए विवाद में एक युवक को साथियों ने गोली मारी. घायल युवक को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. दरअसल, बुधवार की सुबह घायल अपने सहयोगियों के साथ जुआ खेल रहा था. इसी बीच किसी बात को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने गोली चला दिया. घायल व्यक्ति की पहचान अहियापुर थान क्षेत्र के कोल्हुआ पैगम्बरपुर के दिनेश सहनी के पुत्र विकास के रूप में हुई है.

Intro:मुजफ्फरपुर जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है , पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पश्चमी दियारा में छापेमारी कर आठ वर्षों से फरार चल रहे हार्डकोर नक्सली को देशी रायफल के साथ गिरफ्तार किया है ।


Body:मुज़फ़्फ़रपुर जिला पुलिस व एसएसबी ने देवरिया थाना क्षेत्र के चांद केवारी में छापेमारी कर दो हार्डकोर नक्सली को देशी कट्टा व एक राइफल के साथ गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार नक्सलियों ने 2011 में देवरिया थाना क्षेत्र के धरफरी पंचायत के पूर्व मुखिया हत्या कांड व जिले के एएसपी अभियान पर गोलीबारी में शामिल थे । एसएसपी मनोज कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ सरैया राजेश शर्मा व एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट ऋतु राज ने छापेमारी कर कई वर्षों से फरार चल रहे नक्सली को गिरफ्तार किया है । एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली धरफरी के पूर्व मुखिया मनन सिंह हत्या कांड व एएसपी अभियान पर गोलीबारी के आरोपित है । जिला पुलिस को काफी दिनों से इनका तलाश था ।
बाइट मनोज कुमार एसएसपी मुज़फ़्फ़रपुर



Conclusion:गिरफ्तार नक्सलियों पर मुजफ्फरपुर जिले में दर्जनों मामले दर्ज है। गिरफ्तार नक्सलियों ने पुलिस के पूछ ताछ में कई कांडों में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.