मुजफ्फरपुरः जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित सिकंदपुर मोहल्ले में उस समय अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. जब कार्तिक पूर्णिमा के दिन बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर रविवार को दो गुट आपस में भीड़ गए. इस दौरान दोनों गुटों के बीच फायरिंग भी की गई. हालांकि घटना के दौरान हुई गोलीबारी में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है.
पूर्व पार्षद गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ा. वहीं, फायरिंग करने के आरोप में नगर के वार्ड नंबर-15 के पूर्व पार्षद छेदी गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि पुलिस के सूझबूझ से एक बड़ी घटना टल गई. उन्होंने कहा कि घटना में और कई लोगों को नामजद किया गया है. जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी.
यह भी पढ़े- बड़ी वारदात: हथियारबंद अपराधियों ने बैंक से दिनदहाड़े 55 लाख रुपये लूटे
'एकतरफा कार्रवाई का आरोप'
फायरिंग करने के आरोप में गिरफ्तार वार्ड नंबर 15 के पूर्व पार्षद छेदी गुप्ता ने पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए जानबूझकर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया. छेदी गुप्ता ने गोली चलाने की बात से इंकार किया. वहीं, हंगामे के दौरान गोली चलने की बात स्वीकार की. लेकिन गोली किसने चलाई ये उसे नहीं पता. उसने नगर के लोकर नेता भोला चौधरी और अमित रंजन पर पक्षपात और फंसाने का आरोप लगाया.