मुजफ्फरपुर: सोनपुर डिवीजन के समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के सिहो और सिलौत के बीच रेल हादसा हुआ है. जानकारी के अनुासर पूर्वांचल एक्सप्रेस (05048)की दो बोगी पटरी से उतर गई. इससे यात्रियों में भगदड़ मच गई, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए. फिलहाल घायल यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया.
इस घटना की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव टीम को घनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है. बता दें कि आज यानी 20 अक्टूबर से ही ये पूजा स्पेशल ट्रेन (05048) गोरखपुर से कोलकाता के लिए जा रही थी. यात्रा के दौरान सिहो और सिलौत स्टेशन के बीच ट्रेन की दो बोगियां पटरी से उतर गई हैं.
दो बोगी पटरी से उतरी नीचे
सूचना मिलने पर आधा दर्जन एंबुलेंस को शहर से घटना स्थल पर भेजा गया. वहीं रेलवे और जिला प्रशासन के अधिकारी भी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं. बताया गया कि गोरखपुर से कोलकाता जाने वाली 5048 पूर्वांचल एक्सप्रेस ट्रेन मुजफ्फरपुर जंक्शन से छह बजे समस्तीपुर की ओर रवाना हुई. इसके करीब 20 मिनट बाद सिलौत स्टेशन से आगे गुमटी नंबर 90 बी के पास ट्रेन से अचानक तेज आवाज आने लगी और दो बोगी पटरी से उतर गई.
हेल्पलाइन नंबर जारी
समस्तीपुर रेलमंडल ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है. समस्तीपुर रेलमंडल के मुताबिक पटरी से उतरी पूजा स्पेशल ट्रेन नंबर 05048 से संबंधित जानकारी के लिए 06274232227 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया जा सकता है.