ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में ट्रक एसोसिएशन की हड़ताल 5वें दिन भी जारी, हाइवे पर पंगत लगा सत्तू खाकर किया विरोध

मुजफ्फरपुर में ट्रक ओनर एसोसिएशन के बैनर तले 13 जिलों के ट्रक मालिकों ने बिहार सरकार के काले कानून के खिलाफ चक्का जाम कर दिया है.

हाइवे पर लगा पंगत
हाइवे पर लगा पंगत
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 5:31 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले में ट्रक एसोसिएशन के बैनर तले ट्रक ऑनर की ओर से लगातार पांचवें दिन भी हड़ताल जारी है. इस दौरान ट्रक ऑनर के सदस्यों ने बीच सड़क पर पंगत लगाकर सत्तू खाकर सरकार के नए ट्रक काननू नीति का विरोध किया. ट्रक ऑनर ने कहा कि सरकार के नए नीति से ट्रक ऑनर सड़क पर आ गए हैं. अगर नीतीश सरकार नहीं सजग होती तो पूरी तरह चक्का जाम करेंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सत्तू खाकर जताया विरोध
ट्रक एसोसिएशन के सदस्यों का साफ तौर पर कहना था कि सरकार ने 12 चक्का और 14 चक्का ट्रक से लोडिंग करने पर रोक लगा दिया है. जिसे वापस ले नहीं तो एम्बुलेंस जाने पर भी रोक लगा दिया जाएगा. लोगों का कहना है कि हमारी ये नौबत आ गई है कि सड़क पर बैठकर सत्तू खाना पड़ रहा है.

Muzaffarpur
हाइवे पर लगा पंगत

ये भी पढ़ें-ट्रक एसोसिएशन अपनी मांग को लेकर मिले डीएम से, आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त

5 दिनों से जारी है धरना
बता दें कि पिछले पांच दिनों से ट्रक एसोसिएशन की ओर से चक्का जाम किया गया है और बुधवार को इसका पांचवां दिन है. पांचवें दिन ट्रक ऑनर ने सड़क जाम कर बीच सड़क पर पंगत लगाकर के सत्तू खाकर सरकार के नए नीति का विरोध किया.

क्यों हड़ताल पर ट्रक एसोसिएशन?
दरअसल, ट्रकों पर हो रहे ओवरलोडिंग को रोकने के लिए 14 या उससे अधिक पहियों वाले डंपर या ट्रकों पर रेत और पत्थर के टुकड़ों की ढुलाई पर परिवहन पर प्रतिबंध लगा दिया है. नई नीति के तहत भारी मालवाहक वाहनों की ऊंचाई भी निर्धारित कर दी गई है. अब केवल 12 और 10-पहियों वाले ट्रकों को रेत और पत्थर के चिप्स ले जाने की अनुमति दी गई है. लिहाजा ट्रक एसोसिएशन का कहना है कि सरकार के फैसले से भारी नुकसान हो रहा है.

मुजफ्फरपुर: जिले में ट्रक एसोसिएशन के बैनर तले ट्रक ऑनर की ओर से लगातार पांचवें दिन भी हड़ताल जारी है. इस दौरान ट्रक ऑनर के सदस्यों ने बीच सड़क पर पंगत लगाकर सत्तू खाकर सरकार के नए ट्रक काननू नीति का विरोध किया. ट्रक ऑनर ने कहा कि सरकार के नए नीति से ट्रक ऑनर सड़क पर आ गए हैं. अगर नीतीश सरकार नहीं सजग होती तो पूरी तरह चक्का जाम करेंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सत्तू खाकर जताया विरोध
ट्रक एसोसिएशन के सदस्यों का साफ तौर पर कहना था कि सरकार ने 12 चक्का और 14 चक्का ट्रक से लोडिंग करने पर रोक लगा दिया है. जिसे वापस ले नहीं तो एम्बुलेंस जाने पर भी रोक लगा दिया जाएगा. लोगों का कहना है कि हमारी ये नौबत आ गई है कि सड़क पर बैठकर सत्तू खाना पड़ रहा है.

Muzaffarpur
हाइवे पर लगा पंगत

ये भी पढ़ें-ट्रक एसोसिएशन अपनी मांग को लेकर मिले डीएम से, आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त

5 दिनों से जारी है धरना
बता दें कि पिछले पांच दिनों से ट्रक एसोसिएशन की ओर से चक्का जाम किया गया है और बुधवार को इसका पांचवां दिन है. पांचवें दिन ट्रक ऑनर ने सड़क जाम कर बीच सड़क पर पंगत लगाकर के सत्तू खाकर सरकार के नए नीति का विरोध किया.

क्यों हड़ताल पर ट्रक एसोसिएशन?
दरअसल, ट्रकों पर हो रहे ओवरलोडिंग को रोकने के लिए 14 या उससे अधिक पहियों वाले डंपर या ट्रकों पर रेत और पत्थर के टुकड़ों की ढुलाई पर परिवहन पर प्रतिबंध लगा दिया है. नई नीति के तहत भारी मालवाहक वाहनों की ऊंचाई भी निर्धारित कर दी गई है. अब केवल 12 और 10-पहियों वाले ट्रकों को रेत और पत्थर के चिप्स ले जाने की अनुमति दी गई है. लिहाजा ट्रक एसोसिएशन का कहना है कि सरकार के फैसले से भारी नुकसान हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.