मुजफ्फरपुर: सकरा थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर बदल पंचायत में जहरीली शराब पीने से आठ लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद भी शराब का खेल बदस्तूर जारी है. वहीं, उत्पाद विभाग की टीम ने शराब की पार्टी कर रहे मुखिया समेत तीन लोग हुए गिरफ्तार किया है.
पढ़ें: शिवरात्रि में बहन के साथ मेला गई नाबालिग गायब, अपहरण का मामला दर्ज
अनंत सैनव समेत तीन लोग गिरफ्तार
सकरा थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर बदल पंचायत में खुलेआम शराब की पार्टी कर रहे मुखिया अनंत सैनव समेत तीन लोगों को उत्पाद विभाग की टीम ने 28 बोतल शराब के साथ दबोच लिया गया.
मौके से कई खाली बोतलें जब्त
गौरतलब है कि बिहार में पंचायत चुनाव की चल रही तैयारी के बीच अब चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को प्रभावित करने के शराब और पैसे का खेल अभी से शुरू हो गया है. जानकारी के अनुसार, उत्पाद विभाग और सकरा थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कई खाली बोतलें जब्त की है.