मुजफ्फरपुर: नेपाल से लेकर पश्चिम बंगाल और बिहार के विभिन्न जिलों में आंतक मचाने वाला कुख्यात अपराधी किसलय सिंह (Criminal Kishlay Sing Arrested From Muzaffarpur) को मुजफ्फरपुर पुलिस ने दबोच लिया. उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए मुजफ्फरपुर एसएसपी जयंतकांत (Muzaffarpur SSP Jayantkant) ने कहा कि पुलिस किसलय सिंह का पिछले तीन सालों से पीछा कर रही थी. गिरफ्तारी अपराधियों के पास से एक देसी कारबाइन, एक देसी पिस्टल, कट्टा सहित बड़ी संख्या में जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: ट्रांसपोर्टर ने खुद रची थी लूट की साजिश, पटना पुलिस का खुलासा.. 3 लुटेरे गिरफ्तार
घटना के अंजाम देने के फिराक में था किसलय: एसएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दुर्गा पूजा के दौरान कुछ अपराधी जिले में बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. जिसके बाद नगर डीएसपी राघव दयाल के नेतृत्व में एक टीम बनायी गयी. प्राप्त सूचना के आधार पर चिन्हित किए गए जगह पर छापेमारी की गई. जिसमें पुलिस को कुख्यात अपराधी किसलय सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. पिछले तीन वर्षों से पुलिस किसलय को खोज रही थी.
यह भी पढ़ें: लूटपाट की नीयत से आया था बदमाश, ग्रामीणों ने पकड़ा और कर दी जमकर कुटाई
नेपाल और पश्चिम बंगाल में भी मामले दर्ज: पूछताछ के क्रम में कुख्यात किसलय ने नेपाल, पश्चिम बंगाल और बिहार के कई जिलों में हत्या, लूट और फिरौती जैसे जघन्य अपराधों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है. साथ ही वह बड़े गिरोह को हथियार की भी सप्लाई करता है. पुलिस को कई अहम जानकारी हाथ लगी है. फिलहाल गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. अपराधियों के आपराधिक रिकार्ड को भी खंगाला जा रहा है.
"पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश जिले में बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं. सूचना के आलोक में एक टीम को उक्त स्थान पर छापेमारी के लिए भेजा गया. जहां पुलिस को किसलय सिंह और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्चार करने में सफलता मिली. उनके पास से एक देसी कारबाइन सहित भारी मात्रा में हथियार मिला. किसलय पिछले तीन सालों से फरार था. इस पर नेपाल, पश्चिम बंगाल और बिहार के कई जिलों में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं" -जयंत कांत, एसएसपी, मुजफ्फरपुर