मुजफ्फरपुर: जिले में चोरी के आरोप में एक युवक की लोगों ने जमकर पिटाई की. मामला ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के केजरीवाल अस्पताल का है. अस्पताल में मोबाइल चोरी करते युवक की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके आधार पर लोगों ने चोर का पहचान कर लिया और पकड़कर जमकर पीटा. चोर ने लोगों के पिटाई के बाद मोबाइल वापस कर दिया.
चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद
पीड़ित महिला ने बताया कि वह पिछले 9 दिनों से अस्पताल में इलाज करवा रही थी. इसी दौरान एक सुबह मोबाइल में टाइम देखने के बाद चोर ने कब उसका फोन चोरी कर लिया उसे नहीं पता. बाद में मोबाईल चोरी होने के बाद अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरा चेक करवाया तो इस युवक को चोरी करते हुए साफ देखा गया. जिसके बाद इसे पकड़ा गया.
पुलिस कर रही कार्रवाई
मामले की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे ब्रह्मपुरा थाना के प्रभारी थानाप्रभारी विश्वनाथ राम ने बताया कि सीसीटीवी में आरोपी युवक को मोबाइल चोरी करते हुए भी देखा जा रहा है. युवक के पास से चोरी की गई मोबाइल भी बरामद कर ली गई है. साक्ष्य के आधार पर पुलिस आगे की कर्रवाई कर रही है. वहीं, लोगों की पिटाई से घायल युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर इलाज के लिए भेज दिया है.