मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर हौसला बुलंद चोर लगातार चोरी की घटना (Theft Incident) को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र (Sadar Police Station Muzaffarpur) के शांति विहार कॉलोनी का है, जहां वाटर विजिलेंस के रिटायर्ड अमीन कौशल किशोर प्रसाद सिन्हा के घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जिसमें तकरीबन 10 लाख की संपत्ति चोरी (10 lakh Property Theft) हुई है. इस घटना से पुलिस की कार्यशैली भी सवालों के घेरे में है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की लापरवाही (Police Negligence) सामने आयी. घटना का मुआयना करने के बजाय पुलिस ने कहा कि जब फुर्सत मिलेगी तो देखा जाएगा.
ये भी पढ़ें- औरंगाबाद में थाने से चंद कदमों की दूरी पर घर में चोरी, चोरों ने 5 लाख के जेवर और नकद उड़ाए
इस संबंध में गृह स्वामी ने बताया कि घर के सभी सदस्य शादी समारोह में गए हुए थे. चोरों ने इसका फायदा उठाते हुए पहले मेन गेट का ताला तोड़ घर में प्रवेश किया और मकान के अंदर एक-एक घर का ताला तोड़कर लाखों का सामान उड़ा दिये. इस घटना के बाद जब गृह स्वामी देर रात अपने घर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. घर के सभी सामानों पर चोरों ने अपना हाथ साफ कर दिया था. जिसकी कीमत लगभग 8 से 10 लाख थी.
पीड़ित गृह स्वामी ने बताया कि घटना के बाद जब स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस ने लापरवाही बरतते हुए कहा की थाने पर आकर आवेदन दे दीजिए. जब पुलिस को फुर्सत होगी तो जाकर देख लेगी. घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची है.
ये भी पढ़ें- दारू के नाम पर दुल्हन के रूम में घुस रही मर्दाना पुलिस? CM नीतीश बोले- पुलिस-प्रशासन कर रहा अपना काम
नोट: ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप