ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में 10 शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी, बम.. मादक पदार्थ समेत कई सामान बरामद

मुजफ्फरपुर में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना इलाके में छापेमारी कर 10 (Ten Criminal Arrested In Muzaffarpur) अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक कुख्यात अपराधी भी शामिल है, जो 10 संगीन मामलों में पहले भी जेल जा चुका है. पुलिस फिलहाल गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है. पढ़िए पूरी खबर..

मुजफ्फरपुर में 10 अपराधियों की गिरफ्तारी
मुजफ्फरपुर में 10 अपराधियों की गिरफ्तारी
author img

By

Published : Feb 6, 2022, 7:48 AM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई (Police Action In Muzaffarpur) करते हुए जिले के विभिन्न थाना इलाकों से (Ten Criminal Arrested In Muzaffarpur) 10 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अपराधियों में एक कुख्यात अपराधी भी शामिल है, जो करीब 10 जघन्य अपराधों में जेल जा चुका है. पुलिस की मानें तो पकड़े गए अपराधियों का कई जगह नेटवर्क है, जिसको खंगाला जा रहा है और जल्द ही इन अपराधियों के ग्रुप में शामिल अन्य बदमाशों की भी गिरफ्तारी की जाएगी. फिलहाल पकड़े गए बदमाशों से जिले के सरैया और पश्चिमी जोन थोड़ा सुरक्षित जरूर हुआ है.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में 9 जिंदा बम मिलने से हड़कंप, रची गयी थी बड़ी साजिश

पूरे मामले पर एसएसपी जयंतकांत ने कहा कि, डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद और सरैया एसडीपीओ राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था. पुलिस टीम ने विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर 10 शातिर बदमाशों को धर दबोचा है. गिरफ्तार अपराधियों में एक शातिर बदमाश भी शामिल है, जो पूर्व में भी कई कांडों में शामिल रहा है. पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने 3 किलो मादक पदार्थ, कई चोरी की बाइक, मास्टर चाबी, नाव के एल्बम समेत अन्य सामान बरामद किया है.

वहीं, एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि, डकैती के दौरान अपराधियों द्वारा बम का इस्तेमाल किया जाना था लेकिन पुलिस टीम ने जब इस ग्रुप के कई सदस्यों को उठाया तो मामले की जानकारी हुई. जिसके बाद पुलिस ने कथैया थाना क्षेत्र में छापेमारी कर शातिर अपराधी रामनरेश साहनी को गिरफ्तार कर लिया, जिसके ऊपर करीब 10 मामले दर्ज हैं. सभी अपराधियों की योजना थी कि डकैती जैसे घटना को अंजाम देने वक्त केन बमों का उपयोग करना है लेकिन पुलिस ने समय रहते सभी को दबोच लिया है. पुलिस पकड़े गए शातिर बदमाशों के अन्य सहयोगियों की तलाश में जुट गई है और सभी का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है.

ये भी पढ़ें- पटना में ज्वेलरी दुकान में लाखों की चोरी, सरसों के खेत में पड़ी मिली तिजोरी

दरअसल, मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक अच्छी उपलब्धि हासिल जरूर कर ली है लेकिन जिले में अभी भी मादक पदार्थों की तस्करी में अपराधियों की एंट्री से इनकार नहीं किया जा सकता है. पुलिस जब भी बदमाशों को पकड़ती है तब मादक पदार्थ जरूर बरामद होता है जो पुलिस के लिए चिंता का विषय बन गया है. ऐसे में 10 अपराधियों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई (Police Action In Muzaffarpur) करते हुए जिले के विभिन्न थाना इलाकों से (Ten Criminal Arrested In Muzaffarpur) 10 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अपराधियों में एक कुख्यात अपराधी भी शामिल है, जो करीब 10 जघन्य अपराधों में जेल जा चुका है. पुलिस की मानें तो पकड़े गए अपराधियों का कई जगह नेटवर्क है, जिसको खंगाला जा रहा है और जल्द ही इन अपराधियों के ग्रुप में शामिल अन्य बदमाशों की भी गिरफ्तारी की जाएगी. फिलहाल पकड़े गए बदमाशों से जिले के सरैया और पश्चिमी जोन थोड़ा सुरक्षित जरूर हुआ है.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में 9 जिंदा बम मिलने से हड़कंप, रची गयी थी बड़ी साजिश

पूरे मामले पर एसएसपी जयंतकांत ने कहा कि, डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद और सरैया एसडीपीओ राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था. पुलिस टीम ने विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर 10 शातिर बदमाशों को धर दबोचा है. गिरफ्तार अपराधियों में एक शातिर बदमाश भी शामिल है, जो पूर्व में भी कई कांडों में शामिल रहा है. पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने 3 किलो मादक पदार्थ, कई चोरी की बाइक, मास्टर चाबी, नाव के एल्बम समेत अन्य सामान बरामद किया है.

वहीं, एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि, डकैती के दौरान अपराधियों द्वारा बम का इस्तेमाल किया जाना था लेकिन पुलिस टीम ने जब इस ग्रुप के कई सदस्यों को उठाया तो मामले की जानकारी हुई. जिसके बाद पुलिस ने कथैया थाना क्षेत्र में छापेमारी कर शातिर अपराधी रामनरेश साहनी को गिरफ्तार कर लिया, जिसके ऊपर करीब 10 मामले दर्ज हैं. सभी अपराधियों की योजना थी कि डकैती जैसे घटना को अंजाम देने वक्त केन बमों का उपयोग करना है लेकिन पुलिस ने समय रहते सभी को दबोच लिया है. पुलिस पकड़े गए शातिर बदमाशों के अन्य सहयोगियों की तलाश में जुट गई है और सभी का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है.

ये भी पढ़ें- पटना में ज्वेलरी दुकान में लाखों की चोरी, सरसों के खेत में पड़ी मिली तिजोरी

दरअसल, मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक अच्छी उपलब्धि हासिल जरूर कर ली है लेकिन जिले में अभी भी मादक पदार्थों की तस्करी में अपराधियों की एंट्री से इनकार नहीं किया जा सकता है. पुलिस जब भी बदमाशों को पकड़ती है तब मादक पदार्थ जरूर बरामद होता है जो पुलिस के लिए चिंता का विषय बन गया है. ऐसे में 10 अपराधियों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.