मुजफ्फरपुर: तुर्की ओपी क्षेत्र के सुमेरा चौक पर स्थित एक कपड़ा दुकान से 5 लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. रौशन कुमार के कपड़ा दुकान से अज्ञात चोरों ने शटर तोड़कर चोरी की इस घटना को अंजाम दिया है.
इसे भी पढ़ें: पटना: हार्डवेयर दुकान से लाखों की चोरी, CCTV में कैद हुआ चोर
दुकान से चोरी
बता दें कि सुबह होने पर जब दुकानदार रौशन कुमार जब दुकान पर पहुंचा तो पाया कि दुकान का शटर तोड़कर लगभग चार से पांच लाख रुपये का कपड़ा चोरी कर लिया गया है. घटना के बाद मामले में दुकानदार रौशन कुमार ने तुर्की ओपी में अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन दिया है.
ये भी पढ़ें: भागलपुर के नवगछिया में ज्वेलरी दुकान से चोरों ने उड़ाए 13 लाख के आभूषण
‘मेरा दुकान सुमेरा चौक पर स्थित है. अज्ञात चोरों ने दुकान का आधा शटर तोड़कर दुकान से लगभग चार से पांच लाख रुपये का कपड़ा चुरा लिया.’ -रौशन कुमार, पीड़ित
जांच में जुटी पुलिस
‘दुकान से चोरी करने का आवेदन प्राप्त हुआ है. इस मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही चोर सलाखों के पीछे होंगे.’ -रामविनय कुमार, ओपीध्यक्ष