मुजफ्फरपुर: जिले के सकरा थाना क्षेत्र से एसटीएफ और क्यूआरटी ने दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा है. पुलिस की टीम दोनों को गुप्त स्थान पर रखकर पूछताछ कर रही है. वहीं पूछताछ के आधार पर छापेमारी भी की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, दोनों युवक एक ही गांव जगदीशपुर बघनगरी के निवासी हैं. युवकों के परिजन से लगातार सकरा पुलिस के संपर्क में हैं. वहीं इस मामले में पुलिस कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रही है. परिजनों ने रविवार को सकरा थानाध्यक्ष को बताया कि सादे लिबास में आए पांच लोग, दोनों युवकों को उठाकर ले गए. टीम ने एक युवक को बाइक के साथ साघोपट्टी चौक और दूसरे को सिंहो चौक के पास से उठाया है.
पुलिस कर रही पूछताछ
वहीं, थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने बताया कि दो संदिग्ध को आपराधिक मामले में उठाया गया है. इनसे पुलिस की टीम पूछताछ कर कार्रवाई कर रही है. दोनों को सकरा से अलग रखा गया है. पूछताछ के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा.