मुजफ्फरपुर: एसटीएफ ने मोस्ट वांटेड अपराधी मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि मनीष मुथूट फाइनेंस लूटकांड में शामिल था. शनिवार को अहियापुर थाना क्षेत्र से उसे गिरफ्तार किया गया. पुलिस उसे कई दिनों से तलाश रही थी. एसटीएफ को सूचना मिली कि मनीष अहियापुर में छिपा है. इसके बाद विशेष टीम द्वारा छापेमारी की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें- दरभंगा: शादी समारोह के दौरान नशे में धुत युवकों ने चलाई गोली, फायरिंग में दो लोग हुए घायल
लूटा गया था 10 करोड़ का सोना
गौरतलब है कि फरवरी 2019 में मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर स्थित मुथूट फाइनेंस के दफ्तर से अपराधियों ने करीब 10 करोड़ रुपए का सोना लूट लिया था. 30 जनवरी 2021 को इस केस में पुलिस ने कांटी से जितन कुमार को गिरफ्तार किया था.
उसके पास से देसी पिस्टल, कारतूस और बाइक बरामद की गई थी. पुलिस जितन के पास से कैश या लूटा गया सोना बरामद नहीं कर पाई थी. घटना के एक सप्ताह बाद ही पुलिस ने करीब 18 किलोग्राम सोना बरामद कर लिया था.