मुजफ्फरपुरः जिला मुख्यालय के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में एक संदेहास्पदक मौत का मामला सामने आया है. घटना माड़ीपुर रेलवे लीची बागान कॉलोनी की है. जहां, शनिवार की सुबह संदेहास्पद स्थिति में स्टेशन मास्टर की पत्नी की मौत हो गई. वहीं, स्टेशन मास्टर मृत महिला के शव को आनन फानन में जलाने के लिए सिकन्दरपुर स्थित श्मशान घाट पहुंचे.
घटना की जानकारी पाते ही काजीमहमद थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ श्मसान घाट पहुंचे. जहां, शव को घाट पर जलाया जा रहा था. इस दौरान पुलिस ने मौके पर पति सहित कई लोगों को हिरासत में लिया है. थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि एक महिला की संदेहास्पद स्थित में मौत हुई है. उनके परिजनों को हिरासत में लिया गया है.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इसकी सूचना पाते ही मृतिका के परिजन श्मशान घाट पहुंच कर हंगामा किया. महिला के मायके वाले हंगामे के बाद पुलिस ने शव ठिकाने लगाने के क्रम में पति सहित कई लोगो को हिरासत में लिया. पुलिस महिला के ससुराल वालों को हिरासत में लेकर जांच में जुट गई है.