ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: दुष्कर्म पीड़िता से मिलने पहुंची महिला आयोग की टीम, कहा- बख्शे नहीं जाएंगे अपराधी - दो महिनों तक मौलाना ने किया शारीरिक शोषण

जिले में एक 15 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद मां बनने और ग्रामीणों द्वारा नवजात को 20 हजार रुपए में बेचने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.

दुष्कर्म पीड़िता से मिलने पहुंची राज्य महिला आयोग की टीम
author img

By

Published : Nov 14, 2019, 12:02 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार राज्य महिला आयोग की टीम बुधवार को मुजफ्फरपुर पहुंची और दुष्कर्म की शिकार बिन ब्याही मां से मुलाकात की. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा कल दोपहर पीड़िता से मिलने उसके गांव पहुंची. इस दौरान उन्होंने पीड़िता और ग्रामीणों से घटना के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिया.

बता दें कि जिले में एक 15 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद मां बनने और ग्रामीणों द्वारा नवजात को 20 हजार रुपए में बेचने का सनसनीखेज मामला सामने आया. गांव के ही रहने वाले एक मौलाना और एक अन्य शख्स पर दुष्कर्म का आरोप है. मामला संज्ञान में आने का बाद दोनों आरोपी फरार हैं.

बयान देतीं बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा

डेढ़ माह के मासूम को बेचने का प्रयास
जानकारी के मुताबिक नाबालिग के साथ पहले तो गांव के ही मौलवी और एक अन्य युवक ने दुष्कर्म किया. जब नाबालिग बिन ब्याही मां बनी तो पूरे गांव ने पीड़ित परिवार को ही कसूरवार ठहरा दिया. इतना ही नहीं, पंचायत ने उनका सामाजिक बहिष्कार कर दिया और डेढ़ माह के मासूम को बेचने के लिये 20 हजार रुपए की कीमत भी तय कर दी. पूरा प्रकरण सामने आने के बाद पीड़िता के पिता ने नवजात और आरोपियों के डीएनए टेस्ट कराने की मांग की. जिला पुलिस अधीक्षक ने जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया.

दो महिनों तक मौलाना ने किया शारीरिक शोषण
पीड़िता ने बताया कि दुष्कर्म का आरोपी मौलाना जिले के एक मस्जिद में रहता था. उसके लिए गांव के सभी घरों से अलग-अलग दिनों में खाना भेजा जाता था. इसी क्रम में कुछ महीने पहले पीड़िता जब मौलाना के लिए खाना लेकर गई, तो मौलाना ने पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया. लड़की जब बेहोश हो गई तो मौलाना ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद अगले दो महीनों तक तीन बच्चों का बाप मौलाना नाबालिग के साथ यह घिनौना खेल खेलता रहा.

नाबालिग को जान से मारने की दी धमकी
मौलाना की घिनौनी हरकत का किसी को पता न चले, इसके लिए वह लगातार पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी देता था. इसी बीच जिले के रहने वाले एक युवक को मौलाना के हरकतों के बारे में पता चल गया. इसके बाद इसने भी नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाना शुरू कर दिया. जानकारी के मुताबिक दोनों शादी शुदा हैं.

मुजफ्फरपुर: बिहार राज्य महिला आयोग की टीम बुधवार को मुजफ्फरपुर पहुंची और दुष्कर्म की शिकार बिन ब्याही मां से मुलाकात की. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा कल दोपहर पीड़िता से मिलने उसके गांव पहुंची. इस दौरान उन्होंने पीड़िता और ग्रामीणों से घटना के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिया.

बता दें कि जिले में एक 15 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद मां बनने और ग्रामीणों द्वारा नवजात को 20 हजार रुपए में बेचने का सनसनीखेज मामला सामने आया. गांव के ही रहने वाले एक मौलाना और एक अन्य शख्स पर दुष्कर्म का आरोप है. मामला संज्ञान में आने का बाद दोनों आरोपी फरार हैं.

बयान देतीं बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा

डेढ़ माह के मासूम को बेचने का प्रयास
जानकारी के मुताबिक नाबालिग के साथ पहले तो गांव के ही मौलवी और एक अन्य युवक ने दुष्कर्म किया. जब नाबालिग बिन ब्याही मां बनी तो पूरे गांव ने पीड़ित परिवार को ही कसूरवार ठहरा दिया. इतना ही नहीं, पंचायत ने उनका सामाजिक बहिष्कार कर दिया और डेढ़ माह के मासूम को बेचने के लिये 20 हजार रुपए की कीमत भी तय कर दी. पूरा प्रकरण सामने आने के बाद पीड़िता के पिता ने नवजात और आरोपियों के डीएनए टेस्ट कराने की मांग की. जिला पुलिस अधीक्षक ने जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया.

दो महिनों तक मौलाना ने किया शारीरिक शोषण
पीड़िता ने बताया कि दुष्कर्म का आरोपी मौलाना जिले के एक मस्जिद में रहता था. उसके लिए गांव के सभी घरों से अलग-अलग दिनों में खाना भेजा जाता था. इसी क्रम में कुछ महीने पहले पीड़िता जब मौलाना के लिए खाना लेकर गई, तो मौलाना ने पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया. लड़की जब बेहोश हो गई तो मौलाना ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद अगले दो महीनों तक तीन बच्चों का बाप मौलाना नाबालिग के साथ यह घिनौना खेल खेलता रहा.

नाबालिग को जान से मारने की दी धमकी
मौलाना की घिनौनी हरकत का किसी को पता न चले, इसके लिए वह लगातार पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी देता था. इसी बीच जिले के रहने वाले एक युवक को मौलाना के हरकतों के बारे में पता चल गया. इसके बाद इसने भी नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाना शुरू कर दिया. जानकारी के मुताबिक दोनों शादी शुदा हैं.

Intro:बिहार के मुजफ्फरपुर में एक 15 साल की नाबालिग के साथ ही दुष्कर्म के बाद मां बनने और ग्रामीणों द्वारा नवजात को 20 हजार रुपए में बेचने का सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद गांव में ही रहने वाले एक मौलाना और एक अन्य शख्स पर दुष्कर्म का आरोप को लेकर आया था मामला।वहीं मामले की आने के बाद दोनों की आरोपी है फरार।Body:बता दें कि किशोरी के साथ पहले तो गांव में रहने वाले मौलवी और एक अन्य युवक ने दुष्कर्म किया और फिर जब नाबालिग किशोरी बिन ब्याही मां बनी तो पूरे गांव ने पीड़ित परिवार को ही कसूरवार ठहरा दिया और पंचायत को बुलाकर किया था इस लाचार और गरीबी में जीने वाले का सामाजिक बहिष्कार वहीं इसके बाद भी किसी की संवेदना नहीं जागी और ग्रामीणों ने मां को बच्चे से अलग अलग करने के लिए डेढ़ माह के मासूम को बेचने का प्रयास किया और 20 हजार रुपए कीमत भी तय कर दी थी। यह पूरा प्रकरण सामने आने के बाद पीड़ित नाबालिग के पिता ने नवजात व आरोपियों के डीएनए टेस्ट की मांग किया गया वहीं जिला पुलिस अधीक्षक ने जांच के लिए विशेष टीम गठित कर दी है।दरअसल इस नाबालिग से रेप का आरोपी मौलाना मकबूल मूलरूप से सीतामढ़ी जिले का रहने वाला है और वह बीते कुछ वर्षों से मुजफ्फरपुर के कटरा में स्थित एक मस्जिद में रहता था और उसके लिए गांव के सभी घरों से अलग-अलग दिनों में खाना भेजा जाता था इसी क्रम में कुछ महीने पहले 15 वर्षीय पीड़िता जब मौलाना के लिए खाना लेकर गई, तो मौलाना ने पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया था और लड़की के बेहोश हो जाने के बाद मौलाना मकबूल ने उससे दुष्कर्म किया और इसके बाद अगले दो महीनों तक तीन बच्चों का बाप मौलाना मकबूल यह घिनौना खेल खेलता रहा।वहीं मौलाना की हरकत का किसी को पता न चले इसके लिए वह लगातार ही पीड़िता को धमकी भी देता था कि अगर उसने जुबान खोली तो छुरा मारकर जान ले लेगा और इसी बीच कटरा में ही रहने वाले मो शोएब को मौलाना की हरकत का पता चल गया, तो उसने भी नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाना शुरू कर दिया।बतया गया है कि मो शोएब भी शादीशुदा है।अब फरार दोनों मौलाना और शोएब की वहशियाना हरकत का शिकार हुई नाबालिग कुछ दिनों बाद मधुबनी स्थित अपने ननिहाल चली गई और वहां से जब वह 3 महीने बाद लौटी तो उसकी मां को बेटी के गर्भवती होने का पता चला।

बाइट- पीड़िता

बाइट- दिलमणि मिश्रा, राज्य महिला आयोग की अध्यक्षाConclusion:घरवालों ने बिन ब्याही बेटी के कोख से बच्चे को जन्म लेने दिया जिसके बाद राज से पर्दा हटा. फिर मामले पर गांव में पंचायत बैठी जिसमें इस पीड़िता को ही पूरी घटना का कसूरवार मानते हुए उसके परिवार का सामाजिक बहिष्कार कर दिया गया।वही सबसे बड़ी बात की अल्पसंख्यक समाज से आने वाले ग्रामीणों की पंचायत इस मुद्दे पर 4 बार बैठी और अंत में मां से दुधमुंहे बच्चे को अलग कर उसे 20 हजार रुपए में बेचने का निर्णय ले लिया गया।यह बात इधर जब मुंबई में मजदूरी करने वाले पीड़िता के पिता को जब मामले की जानकारी हुई तो उसने पंचायत का निर्देश न मानते हुए महिला थाने में मामला दर्ज कराया।जिसके बाद अब करवाई शुरू हुआ है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.