ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में मतदान के दौरान जिउतिया व्रत करने वाली महिलाओं का रखा गया खास ख्याल, जानिए आखिर क्या? - मुजफ्फरपुर में जितिया व्रती महिला मतदान

मुजफ्फरपुर में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के वोटिंग के दौरान एक अनोखी पहल देखने को मिली है. जहां पुरुष मतदाता जिउतिया व्रती महिलाओं को पहले मतदान करने के लिए भेज रहे हैं. जिससे उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या न हो. पढ़ें पूरी खबर...

ेन
ेिन
author img

By

Published : Sep 29, 2021, 12:48 PM IST

मुजफ्फरपुर: पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के दूसरे चरण के तहत प्रदेश के 34 जिलों के 48 प्रखंडों में मतदान की प्रक्रिया चल रही है. वहीं, मुजफ्फरपुर जिले में दूसरे चरण के मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. आज जिउतिया पर्व भी है. इसके बावजूद भी महिलाएं सुबह से ही भूखे-प्यासे मतदान करने केंद्र पर पहुंची हुई हैं. महिलाओं के व्रत का खास ख्याल रखते हुए केंद्र पर उपस्थित पुरुष मतदाता व्रती महिलाओं को पहले मतदान करने के लिए भेज रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: तस्वीरों के जरिए देखिए बिहार में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान

बता दें की आज जिउतिया पर्व है. महिलाओं ने आज निर्जला व्रत कर रखा है. व्रत के अनुसार उन्हें पानी भी नहीं पीना होता है. इसे देखते हुए सरैया प्रखंड के पोखरैरा पंचायत के पुरुषों ने सबसे पहले महिलाओं को मतदान करने भेजकर एक मिसाल पेश कर रहे हैं. पुरूषों ने कहा कि गांव की महिलाओं के वोट डालने के बाद ही हमलोग मतदान करने जाएंगे.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में बायोमेट्रिक सिस्टम फेल, बगैर सत्यापन के हो रही है वोटिंग

बूथ संख्या-324 पर आप देख सकते हैं कि सिर्फ महिला मतदाता ही मतदान कर रही हैं. जिससे उन्हें अधिक परेशानी न हो. पंचायत के लोगों का यह कार्य काफी सराहनीय है. इस दौरान महिलाओं ने बताया कि उनके घर के पुरुषों ने मतदान करने को कहा है. वहीं, एक अधिकारी ने बताया कि वर्षों से चुनाव कार्य कराया जा रहा है. लेकिन ऐसा पहली बार देखने को मिला है. जिसे लेकर महिलाओं में खासा उत्साह भी देखने को मिल रहा है.

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में पटना जिले के पालीगंज प्रखंड, बक्सर जिले का राजपुर प्रखंड, रोहतास जिले के रोहतास व नौहट्टा प्रखंड, नालंदा जिले के थरथरी व गिरियक प्रखंड, कैमूर जिले का दुर्गावती प्रखंड, भोजपुर जिले का पीरो प्रखंड, गया जिले के टिकारी व गुरारू प्रखंड, नवादा जिले का कौआकोल प्रखंड, औरंगाबाद जिले का नबीनगर प्रखंड, जहानाबाद जिले का घोसी प्रखंड, अरवल जिले का अरवल प्रखंड, सारण जिले का मांझी प्रखंड, सिवान जिले का सिवान सदर प्रखंड, गोपालगंज जिले का विजयीपुर प्रखंड, वैशाली जिले का हाजीपुर प्रखंड में मतदान हो रहा है.

इसके अलावा मुजफ्फरपुर जिले के मड़वन व सरैया प्रखंड, पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन, फेहारा व तेतरिया प्रखंड, पश्चिमी चंपारण जिले का चनपटिया प्रखंड, सीतामढ़ी जिले के चोरौत व नानपुर प्रखंड, दरभंगा जिले के बेनीपुर व अलीनगर प्रखंड, मधुबनी जिले के पंडौल व रहिका प्रखंड, समस्तीपुर जिले के ताजपुर, पूसा व समस्तीपुर प्रखंड, सुपौल जिले का प्रतापगंज प्रखंड, सहरसा जिले का कहरा प्रखंड, मधेपुरा जिले का मधेपुरा प्रखंड, पूर्णिया जिले का बनमनखी प्रखंड, कटिहार जिले के कुरसेला, कटिहार, हसनगंज व डंडखोरा प्रखंड में मतदान किया जा रहा है.

वहीं, अररिया जिले का भरगामा प्रखंड, बेगूसराय जिले का भगवानपुर प्रखंड, खगड़िया जिले के जिला प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 17 व 18, मुंगेर जिले के टेटियाबंबर प्रखंड, जमुई जिले का अलीगंज प्रखंड, भागलपुर जिले का जगदीशपुर प्रखंड और बांका जिले के बांका प्रखंड में भी वोटिंग हो रही है.

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में पंच के 10353 पद, सरपंच के 699 पद, मुखिया के 699 पद, ग्राम पंचायत सदस्य के 10353 पद, पंचायत समिति सदस्य के 948 पद और जिला पार्षद सदस्य के 109 पदों के लिए मतदान किया जा रहा है. दूसरे फेस में 6 पदों के लिए 76,279 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा था. इनमें 40,168 महिला और 36,111 पुरुष प्रत्याशी हैं.

दूसरे चरण में जिला पार्षद सदस्य पद के लिए 1204 प्रत्याशी, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 6279 प्रत्याशी, मुखिया पद के लिए 6277 प्रत्याशी, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 41,405 प्रत्याशी और ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 17,042 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.

मुजफ्फरपुर: पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के दूसरे चरण के तहत प्रदेश के 34 जिलों के 48 प्रखंडों में मतदान की प्रक्रिया चल रही है. वहीं, मुजफ्फरपुर जिले में दूसरे चरण के मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. आज जिउतिया पर्व भी है. इसके बावजूद भी महिलाएं सुबह से ही भूखे-प्यासे मतदान करने केंद्र पर पहुंची हुई हैं. महिलाओं के व्रत का खास ख्याल रखते हुए केंद्र पर उपस्थित पुरुष मतदाता व्रती महिलाओं को पहले मतदान करने के लिए भेज रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: तस्वीरों के जरिए देखिए बिहार में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान

बता दें की आज जिउतिया पर्व है. महिलाओं ने आज निर्जला व्रत कर रखा है. व्रत के अनुसार उन्हें पानी भी नहीं पीना होता है. इसे देखते हुए सरैया प्रखंड के पोखरैरा पंचायत के पुरुषों ने सबसे पहले महिलाओं को मतदान करने भेजकर एक मिसाल पेश कर रहे हैं. पुरूषों ने कहा कि गांव की महिलाओं के वोट डालने के बाद ही हमलोग मतदान करने जाएंगे.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में बायोमेट्रिक सिस्टम फेल, बगैर सत्यापन के हो रही है वोटिंग

बूथ संख्या-324 पर आप देख सकते हैं कि सिर्फ महिला मतदाता ही मतदान कर रही हैं. जिससे उन्हें अधिक परेशानी न हो. पंचायत के लोगों का यह कार्य काफी सराहनीय है. इस दौरान महिलाओं ने बताया कि उनके घर के पुरुषों ने मतदान करने को कहा है. वहीं, एक अधिकारी ने बताया कि वर्षों से चुनाव कार्य कराया जा रहा है. लेकिन ऐसा पहली बार देखने को मिला है. जिसे लेकर महिलाओं में खासा उत्साह भी देखने को मिल रहा है.

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में पटना जिले के पालीगंज प्रखंड, बक्सर जिले का राजपुर प्रखंड, रोहतास जिले के रोहतास व नौहट्टा प्रखंड, नालंदा जिले के थरथरी व गिरियक प्रखंड, कैमूर जिले का दुर्गावती प्रखंड, भोजपुर जिले का पीरो प्रखंड, गया जिले के टिकारी व गुरारू प्रखंड, नवादा जिले का कौआकोल प्रखंड, औरंगाबाद जिले का नबीनगर प्रखंड, जहानाबाद जिले का घोसी प्रखंड, अरवल जिले का अरवल प्रखंड, सारण जिले का मांझी प्रखंड, सिवान जिले का सिवान सदर प्रखंड, गोपालगंज जिले का विजयीपुर प्रखंड, वैशाली जिले का हाजीपुर प्रखंड में मतदान हो रहा है.

इसके अलावा मुजफ्फरपुर जिले के मड़वन व सरैया प्रखंड, पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन, फेहारा व तेतरिया प्रखंड, पश्चिमी चंपारण जिले का चनपटिया प्रखंड, सीतामढ़ी जिले के चोरौत व नानपुर प्रखंड, दरभंगा जिले के बेनीपुर व अलीनगर प्रखंड, मधुबनी जिले के पंडौल व रहिका प्रखंड, समस्तीपुर जिले के ताजपुर, पूसा व समस्तीपुर प्रखंड, सुपौल जिले का प्रतापगंज प्रखंड, सहरसा जिले का कहरा प्रखंड, मधेपुरा जिले का मधेपुरा प्रखंड, पूर्णिया जिले का बनमनखी प्रखंड, कटिहार जिले के कुरसेला, कटिहार, हसनगंज व डंडखोरा प्रखंड में मतदान किया जा रहा है.

वहीं, अररिया जिले का भरगामा प्रखंड, बेगूसराय जिले का भगवानपुर प्रखंड, खगड़िया जिले के जिला प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 17 व 18, मुंगेर जिले के टेटियाबंबर प्रखंड, जमुई जिले का अलीगंज प्रखंड, भागलपुर जिले का जगदीशपुर प्रखंड और बांका जिले के बांका प्रखंड में भी वोटिंग हो रही है.

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में पंच के 10353 पद, सरपंच के 699 पद, मुखिया के 699 पद, ग्राम पंचायत सदस्य के 10353 पद, पंचायत समिति सदस्य के 948 पद और जिला पार्षद सदस्य के 109 पदों के लिए मतदान किया जा रहा है. दूसरे फेस में 6 पदों के लिए 76,279 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा था. इनमें 40,168 महिला और 36,111 पुरुष प्रत्याशी हैं.

दूसरे चरण में जिला पार्षद सदस्य पद के लिए 1204 प्रत्याशी, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 6279 प्रत्याशी, मुखिया पद के लिए 6277 प्रत्याशी, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 41,405 प्रत्याशी और ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 17,042 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.