ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: 5 शराब माफियाओं सहित एक स्मैक कारोबारी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 8, 2021, 7:38 AM IST

पुलिस ने जिले में शराब कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई की है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों से 5 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है.

5 शराब माफियाओं सहित एक स्मैक कारोबारी गिरफ्तार
5 शराब माफियाओं सहित एक स्मैक कारोबारी गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर: बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. फिर भी सूबे में बिहार में शराब का कारोबार बदस्तूर जारी है. शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए उत्पाद विभाग और पुलिस, तस्करों और शराब माफियाओं पर लगातार दबिश भी दे रही है. ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब की होम डिलवरी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं उनकी निशानदेही पर तीन और लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा.

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पकड़े 6 शराब कारोबारी
सदर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि फकीरा चौक पर कुछ शराब कारोबारी शराब के साथ खड़े हैं. सूचना के आलोक पर त्वरित कार्यवाई करते हुए गस्ती दल को मौके पर भेजा गया. पुलिस को देखते ही शराब कारोबारी भागने लगे. लेकिन पुलिस बल ने पीछा कर तीन कारोबारी को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. राकेश, दीपक और प्रमांशु को जब पुलिस ने पकड़ा तो उन्होंने कहा कि वे होम डिलवरी का काम करते हैं. साथ ही पुलिसिया पूछताछ में उन्होंने तीन नाम (उपेन्द्र, सूरज और विकास) और उगले. जिस पर त्वरित कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, गिरफ्तार अभियुक्त सूरज के पास से करीब 10 पुरिया स्मैक मौके पर से भी बरामद किया गया.

''गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई. जिसमें 6 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियक्तों में एक सूरज के पास शराब के साथ स्मैक की 10 पुरिया भी बरामद की गई. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है .''-राजेश कुमार दारोगा, सदर थाना

मुजफ्फरपुर: बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. फिर भी सूबे में बिहार में शराब का कारोबार बदस्तूर जारी है. शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए उत्पाद विभाग और पुलिस, तस्करों और शराब माफियाओं पर लगातार दबिश भी दे रही है. ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब की होम डिलवरी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं उनकी निशानदेही पर तीन और लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा.

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पकड़े 6 शराब कारोबारी
सदर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि फकीरा चौक पर कुछ शराब कारोबारी शराब के साथ खड़े हैं. सूचना के आलोक पर त्वरित कार्यवाई करते हुए गस्ती दल को मौके पर भेजा गया. पुलिस को देखते ही शराब कारोबारी भागने लगे. लेकिन पुलिस बल ने पीछा कर तीन कारोबारी को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. राकेश, दीपक और प्रमांशु को जब पुलिस ने पकड़ा तो उन्होंने कहा कि वे होम डिलवरी का काम करते हैं. साथ ही पुलिसिया पूछताछ में उन्होंने तीन नाम (उपेन्द्र, सूरज और विकास) और उगले. जिस पर त्वरित कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, गिरफ्तार अभियुक्त सूरज के पास से करीब 10 पुरिया स्मैक मौके पर से भी बरामद किया गया.

''गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई. जिसमें 6 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियक्तों में एक सूरज के पास शराब के साथ स्मैक की 10 पुरिया भी बरामद की गई. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है .''-राजेश कुमार दारोगा, सदर थाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.