मुजफ्फरपुर: बिहार में 24 सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनाव (Bihar MLC Election) को लेकर अब नेताओं ने अब जन प्रतिनिधियों को साधना शुरू कर दिया है. इसे लेकर जिले के विभिन्न प्रखंडों में जेडीयू और बीजेपी के संभावित उम्मीदवारों के द्वारा सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जा रहा है. साथ ही उनसे अपने पक्ष में वोट देने की अपील भी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- सुनिए वित्त मंत्री जी.. श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा की उम्मीद, बोले- 'बिहार के लिए आम बजट में होगा खास'
इसी कड़ी में सोमवार को जिले के औराई प्रखंड क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर जेडीयू के एमएलसी रह चुके दिनेश सिंह (JDU MLC candidate Dinesh Singh ) के लिए बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय भी समर्थन मांगते नजर आए.
समारोह में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया. बता दें कि बिहार सरकार में बीजेपी कोटे से बने मंत्री रामसूरत राय औराई विधानसभा क्षेत्र से ही विधायक हैं. दिनेश सिंह के लिए समर्थन मांगते हुए उनकी जीत का भी दावा उन्होंने किया.
इसे भी पढ़ें- आम बजट 2022: बोले बिहार के युवा- 'शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य पर ज्यादा तरजीह देने की जरूरत'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP