मुजफ्फरपुर: एक तरफ सीएम से लेकर आलाधिकारी तक बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar)को सख्ती से लागू कराने को लेकर कड़े कदम उठा रहे हैं. वहीं कुछ पदाधिकारी इसे लेकर गंभीर नजर नहीं आते हैं. जिले में लंबित उत्पाद वाद में विहित प्रपत्र में भूमि प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराने को लेकर डीएम प्रणव कुमार ने दस सीओ (Salary Of Ten CO Stopped) (अंचलाधिकारी) के वेतन पर रोक लगा दी है. जिले के सरैया,कटरा,मीनापुर,बोचहां, गायघाट, औराई,कांटी, मड़वन,कुढनी और पारू सीओ पर कार्रवाई की गई है.
यह भी पढ़ें- मुंगेर के पुलिसकर्मी हैं परेशान, समय पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिलने से प्रभावित हो रहा अनुसंधान
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी जागरूकता यात्रा करेंगे. मुख्यमंत्री इस बार की यात्रा में शराबबंदी की समीक्षा करेंगे. मद्य निषेध विभाग सीएम की यात्रा को लेकर अभी से ही तैयारी में जुटा हुआ है. एक एक चीज पर बिंदुवार रिपोर्ट तैयार की जा रही है. सीएम नीतीश प्रत्येक जिले में जाकर बैठक करेंगे और फिर शराबबंदी की क्या स्थिति है उसे देखेंगे.
यह भी पढ़ें- 21 दिसंबर के बाद शराबबंदी जागरुकता यात्रा पर निकलेंगे CM नीतीश, बोले मंत्री सुनील कुमार- विभाग है तैयार
मद्य निषेध विभाग की समीक्ष भी जारी है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी जिलों से रिपोर्ट ली जा रही है. मुख्यमंत्री की इस यात्रा में समीक्षा बैठक में पूरी डिटेल्स के साथ चर्चा की जाएगी. इसे लेकर प्रत्येक जिले को अपनी रिपोर्ट तैयार करनी है. ऐसे में मुजफ्फरपुर के 10 सीओ पर लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की गई है.
नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP