मुजफ्फरपुर: जिले के सरैया थाना क्षेत्र के गोरिगामाडीह पंचायत के आनंदपुर गंगौलिया गांव से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आयी है. जहां एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमित नहीं होने के बाद भी जिल्लत की मौत झेलनी पड़ी. दरअसल गांव के मुरलीधर ठाकुर 60 वर्ष की पत्नी कोरोना संक्रमित हुई थी. जो फिलहाल तुर्की कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं. जिनकी तबीयत बिगड़ने के बाद वे अपनी पत्नी को बेहतर इलाज के लिए लेकर एसकेएमसीएच पहुंचे थे.
दिल का दौरा पड़ने से हुई थी मौत
अस्पताल के ही दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई. इसके बाद उनके शव को सरकारी एम्बुलेंस से उनके गांव भेजा गया था. शव के गांव पहुंचते ही पूरे गांव में मृतक में कोरोना पॉजिटिव होने की अफवाह फैल गई. जिसके बाद शव को उनके सगे सम्बन्धियों ने भी लेने से इंकार कर दिया. जिससे उनका शव गांव के बाहर पड़ा रहा. कोरोना के अफवाह के कारण ग्रामीण ने भी अंत्येष्टि करने से मना कर दिया.
कोरोना होने की फैली अफवाह
वहीं, गांव के चौकीदार की ओर से इस मामले की जानकारी स्थानीय थाने को दी गई. जिसके बाद सरैया बीडियो भी स्थानीय थाना के साथ गांव पहुंचे. गांव के मुखिया की मौजूदगी में प्रशासन ने औपचारिकता से शव की अंत्येष्टि पूरी की. वहीं, मुजफ्फरपुर डीएम कार्यालय और सिविल सर्जन ने मृतक के कोरोना पीडित होने की खबर का खंडन किया है.