ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण से मौत की उड़ी अफवाह में अपनों ने छोड़ा साथ, प्रशासन ने की अंत्येष्टि - आनंदपुर गंगौलिया गांव

बिहार में कोरोना की वजह से आए दिन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, इसी बीच मुजफ्फरपुर में एक मृत व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की अफवाह फैल गई. जिसके बाद प्रशासन की मदद से मृतक की अंत्येष्टि कराई गई.

Rumor of death due to corona infection
कोरोना संक्रमण से मौत की उड़ी अफवाह
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 1:04 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के सरैया थाना क्षेत्र के गोरिगामाडीह पंचायत के आनंदपुर गंगौलिया गांव से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आयी है. जहां एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमित नहीं होने के बाद भी जिल्लत की मौत झेलनी पड़ी. दरअसल गांव के मुरलीधर ठाकुर 60 वर्ष की पत्नी कोरोना संक्रमित हुई थी. जो फिलहाल तुर्की कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं. जिनकी तबीयत बिगड़ने के बाद वे अपनी पत्नी को बेहतर इलाज के लिए लेकर एसकेएमसीएच पहुंचे थे.

दिल का दौरा पड़ने से हुई थी मौत
अस्पताल के ही दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई. इसके बाद उनके शव को सरकारी एम्बुलेंस से उनके गांव भेजा गया था. शव के गांव पहुंचते ही पूरे गांव में मृतक में कोरोना पॉजिटिव होने की अफवाह फैल गई. जिसके बाद शव को उनके सगे सम्बन्धियों ने भी लेने से इंकार कर दिया. जिससे उनका शव गांव के बाहर पड़ा रहा. कोरोना के अफवाह के कारण ग्रामीण ने भी अंत्येष्टि करने से मना कर दिया.

कोरोना होने की फैली अफवाह
वहीं, गांव के चौकीदार की ओर से इस मामले की जानकारी स्थानीय थाने को दी गई. जिसके बाद सरैया बीडियो भी स्थानीय थाना के साथ गांव पहुंचे. गांव के मुखिया की मौजूदगी में प्रशासन ने औपचारिकता से शव की अंत्येष्टि पूरी की. वहीं, मुजफ्फरपुर डीएम कार्यालय और सिविल सर्जन ने मृतक के कोरोना पीडित होने की खबर का खंडन किया है.

मुजफ्फरपुर: जिले के सरैया थाना क्षेत्र के गोरिगामाडीह पंचायत के आनंदपुर गंगौलिया गांव से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आयी है. जहां एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमित नहीं होने के बाद भी जिल्लत की मौत झेलनी पड़ी. दरअसल गांव के मुरलीधर ठाकुर 60 वर्ष की पत्नी कोरोना संक्रमित हुई थी. जो फिलहाल तुर्की कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं. जिनकी तबीयत बिगड़ने के बाद वे अपनी पत्नी को बेहतर इलाज के लिए लेकर एसकेएमसीएच पहुंचे थे.

दिल का दौरा पड़ने से हुई थी मौत
अस्पताल के ही दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई. इसके बाद उनके शव को सरकारी एम्बुलेंस से उनके गांव भेजा गया था. शव के गांव पहुंचते ही पूरे गांव में मृतक में कोरोना पॉजिटिव होने की अफवाह फैल गई. जिसके बाद शव को उनके सगे सम्बन्धियों ने भी लेने से इंकार कर दिया. जिससे उनका शव गांव के बाहर पड़ा रहा. कोरोना के अफवाह के कारण ग्रामीण ने भी अंत्येष्टि करने से मना कर दिया.

कोरोना होने की फैली अफवाह
वहीं, गांव के चौकीदार की ओर से इस मामले की जानकारी स्थानीय थाने को दी गई. जिसके बाद सरैया बीडियो भी स्थानीय थाना के साथ गांव पहुंचे. गांव के मुखिया की मौजूदगी में प्रशासन ने औपचारिकता से शव की अंत्येष्टि पूरी की. वहीं, मुजफ्फरपुर डीएम कार्यालय और सिविल सर्जन ने मृतक के कोरोना पीडित होने की खबर का खंडन किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.