मुजफ्फरपुर: जिले में बाइक सवार बदमाशों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला सरैया बाजार के पास स्थित पेट्रोल पंप का है. जहां पर लूट की घटना सामने आई है. बाइक सवार बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर इस घटना को अंजाम दिया. इस पूरी वारदात की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
लूट की घटना को दिया अंजाम
बताया जाता है कि बाइक सवार बदमाश पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने के लिए पहुंचे थे. बाइक में तेल भरवाने के बाद बदमाशों ने नोजल मैन को बंधक बनाकर करीब 35 हजार रुपये लूट लिए और फरार हो गए.
अपराधियों की पहचान कर होगी गिरफ्तारी
हालांकि इस घटना को लेकर पेट्रोल पंप कर्मी और पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. वहीं, सरैया एसडीपीओ राजेश शर्मा ने फोन पर बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.