मुजफ्फरपुर(सकरा): जिले के मुरौल में ढ़ोली कृषि कॉलेज चौक के समीप मुजफ्फरपुर-पूसा सड़क पर बाइक सवार नकाबपोश लुटेरों ने सोमवार को दिनदहाड़े दवा दुकानदार से पांच लाख रुपये लूट लिए. मुरौल गांव निवासी दवा दुकानदार कृष्ण मोहन कुमार ढोली उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में रुपये जमा करने बाइक से जा रहे थे. तभी शातिर लुटेरों ने घात लगाकर वारदात को अंजाम दिया.
यह भी पढ़ें: 10 साल में 7000 नाबालिग बच्चे लापता, बाल तस्करी के मामले में तीसरे नंबर पर बिहार
सुनसान सड़क पर बंदूक दिखाकर लूटे 5 लाख
बाइक सवार दो अपराधियों ने दवा व्यवसायी का पीछाकर सुनसान जगह पर घेर लिया. वहीं, बंदूक की नोक पर 5 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. लूट की घटना को लेकर दवा दुकानदार ने सकरा थाना में दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई.
यह भी पढ़ें: देश का आम बजट हुआ पेश, बिहार में चरम पर राजनीति
बैंक में रुपये जमा करने निकला था दवा व्यवसाई
दवा दुकानदार कृष्णमोहन कुमार ने पुलिस को बताया कि वे सबहा में दवा की दुकान चलाते हैं. सकरा केनरा बैंक शाखा से साढ़े तीन लाख रुपये की निकासी अपने खाते से की थे. वहीं, डेढ़ लाख रुपये नकद उनके पास पहले से था. वे ढ़ोली स्थित यूजीबी बैंक जाकर खाते में रुपये जमा करने निकले थे. तभी कृषि कॉलेज समीप बदमाशों ने उनसे रुपयों से भरा बैग छीन लिया. वहीं, पुलिस ने पीड़ित के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश में जुट गई है.